पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल अपने नाम करने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है. जिस पर उनके पिता रामकिशन भाकर भड़क गए. उन्होंने सरकार को जमकर सुनाया. मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत की झोली में दो मेडल डाले थे. वो एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजादी के बाद भारत की पहली खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था, जबकि विमेंस 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर रही थीं, मगर इसके बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय सेलेक्शन कमिटी ने खेल रत्न के लिए उनके नाम की सिफारिश नहीं की, जिससे उनके पिता निराश हैं.
मनु के पिता का कहना है कि अगर अवॉर्ड के लिए भीख मांगने पड़े तो एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने का क्या मतलब है. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में मनु भाकर के पिता ने कहा-
अगर आपको अवॉर्ड के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने का क्या मतलब है? एक सरकारी अधिकारी निर्णय ले रहे हैं और समिति के सदस्य चुप हैं और अपनी राय नहीं दे रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता.
रामकिशन भाकर ने बताया कि उन्होंने अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, मगर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा-
क्या आप इस तरह से एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहे हैं? हमने अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन समिति से कोई जवाब नहीं मिला.माता-पिता अपने बच्चों को खेलने के लिए क्यों प्रोत्साहित कर रहे हैं, उन्हें सरकार में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारत के स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश की गई है. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था.वहीं प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में मैंस हाई जम्प टी64 क्लास में एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था.
ये भी पढ़ें
- टीम इंडिया के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी को लेकर भेदभाव! मेलबर्न के पिच क्यूरेटर का अब आया बड़ा बयान, कहा- भारत का शेड्यूल पहले से पता था, मगर...
- हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को खेल खत्म रत्न! पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम नॉमिनेशन लिस्ट से गायब
- Champions Trophy Schedule 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से इस दिन होगी होगी टीम इंडिया की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ी अपडेट