मीराबाई चानू की वेट कैटेगरी ओलिंपिक 2028 से हटी, भारत को तगड़ा झटका

मीराबाई चानू की वेट कैटेगरी ओलिंपिक 2028 से हटी, भारत को तगड़ा झटका
मीराबाई चानू

Story Highlights:

मीराबाई चानू ने 49 वेट कैटेगरी में टोक्‍यो ओलिंपिक में सिल्‍वर जीता था.

इस साल उन्‍होंने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्‍ड चैंपियशिप में सिल्‍वर जीता था.

टोक्‍यो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट मीराबाई चानू की वेट कैटेगरी को लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 से हटा दिया गया है. जिसके बाद अब भारतीय स्‍टार वेटलिफ्टर को अपनी कैटेगरी में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

दूसरा वेट एडजस्टमेंट

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के लिए एंट्री लेवल के भार वर्ग को 49 किलोग्राम से बदलकर 48 किलोग्राम करने के बाद मीराबाई के लिए यह दूसरा वेट एडजस्टमेंट होगा. IWF ने कहा कि नई कैटेगरी 1 अगस्त 2026 से लागू होंगी.

चानू पर तुरंत नहीं पड़ेगा असर

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मीराबाई की टीम के सोर्स ने बताया कि वेट कैटेगरी में बदलाव का वेटलिफ्टर पर तुरंत असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता अगले साल होने वाले एशियाई खेल हैं. एशियाई खेलों का ओलिंपिक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और मीराबाई अपने पसंदीदा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा जारी रख सकती हैं.

एशियन गेम्‍स पर फोकस

सोर्स ने कहा कि एशियाई खेल इकलौता ऐसा मेजर इवेंट है, जहां उन्‍होंने कोई मेडल नहीं जीता है, इसलिए प्राथमिकता फिट रहना और वहां प्रतिस्पर्धा करना है. उसके बाद शारीरिक रूप से उस स्थिति के आधार पर हम तय करेंगे कि वह 2028 के ओलिंपिक तक खेलेगी या नहीं.

सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में इंडिया ए में कैसे मिली जगह, सामने आई वजह