NC Classic 2025: नीरज चोपड़ा के नाम पर भारत में पहला इंटरनेशनल जैवलिन टूर्नामेंट, कब और कहां देखें दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के बीच मुकाबला

NC Classic 2025:  नीरज चोपड़ा के नाम पर भारत में पहला इंटरनेशनल जैवलिन टूर्नामेंट, कब और कहां देखें दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के बीच मुकाबला

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा क्‍लास‍िक टूर्नामेंट पांच जलाई को होगा.

टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे.

अपने नाम पर होने वाले पहले एनसी क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट में दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा खिताब के प्रबल दावेदार होंगे. 27 साल के नीरज इस लगभग सभी खिताब जीत चुके हैं,जिनमें ओलिंपिक, वर्ल्‍ड चैंपियनशिप, डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी , एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्‍स गोल्‍ड मेडल शामिल है.

टोक्‍यो ओलिंपिक चैंपियन और पेरिस ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले नीरज ने कहा-

भारत में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन लंबे समय से मेरा सपना रहा है जो अब सच होने जा रहा है.

उन्होंने कहा-

मैं बहुत रोमांचित हूं. मैने देश के लिये ओलिंपिक और अन्य मेडल जीते हैं,लेकिन अब इस टूर्नामेंट के जरिये भारतीय एथलेटिक्स, एथलीटों और प्रशंसकों को कुछ लौटाने जा रहा हूं.

एनसी क्लासिक पहले 24 मई को हरियाणा के पंचकूला में होना था, लेकिन इंटरनेशनल बॉडकास्‍टर्स की जरूरत के अनुसार लाइट की व्यवस्था नहीं होने से इसे बेंगलुरू में कराया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. यह भारत में किसी एक खेल का सबसे बड़ा इंटरनेशनल इवें होगा, जिसे विश्व एथलेटिक्स ने ए कैटेगरी का दर्जा दिया है. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की तरफ से एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव और साहिल सिलवाल भी चुनौती पेश करेंगे.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा?

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट का आयोजन बेंगलुरु के श्रीकांतीरावा स्‍टेडियम में होगा.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट में मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

भारत में होने वाले पहले इंटरनेशनल जैवलिन टूर्नामेंट में मुकाबले शाम सात बजे शुरू होंगे.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्‍ट किस चैनल पर होगा ?

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनल पर होगा.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत में एनसी क्लासिक 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर होगी.

ये खिलाड़ी लेंगे हिस्‍सा

नीरज चोपड़ा, साइप्रियन मिर्जिग्लोड, लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा, थॉमस रोहलर, कर्टिस थॉम्पसन, मार्टिन कोनेक्नी, जूलियस येगो, रुमेश पथिरगे, सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल, यश वीर सिंह. 

WI vs AUS : बारिश और काले बादलों के साये में 286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के जोसेफ ने लगाया विकेटों का 'चौका'