WI vs AUS : बारिश और काले बादलों के साये में 286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के जोसेफ ने लगाया विकेटों का 'चौका'

WI vs AUS : बारिश और काले बादलों के साये में 286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के जोसेफ ने लगाया विकेटों का 'चौका'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का विकेट लेने के बाद अल्जारी जोसेफ

Story Highlights:

WI vs AUS :  ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन

WI vs AUS :  अल्जारी जोसेफ ने झटके चार विकेट

WI vs AUS :  ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के कैरेबियाई दौरे पर है. जहां पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश और काले बादलों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर सकी. पहले दिन दो बार बारिश ने खेल में खलल डाला तो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 286 रन का टोटल बनाया. 

286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 


93 पर चार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला. वेबस्टर ने जहां 115 गेंद में 60 रन तो कैरी ने भी 81 गेंद में 63 रन का अहम योगदान दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन फिर से बारिश आने तक आठ विकेट पर 257 रन बना लिए थे. बारिश थमने के बाद अंतिम सेशन और दिन की समाप्त में ज्यादा समय नहीं बचा था लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.5 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जबकि इसके साथ ही पहले दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान हो गया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक चार विकेट अल्जारी जोसेफ ने तो दो विकेट जेडन सील्स ने भी झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के सपने पर रवींद्र जडेजा का तीन शब्दों में जवाब, बोले- वह समय अब...

'मैं अपने तिहरे शतक से चूक गया', शुभमन गिल 269 रन की रिकॉर्ड पारी के बाद माता-पिता का मैसेज सुन हुए इमोशनल, Video