ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ 16 जनवरी को शिमला में सात फेरे लिए. भारतीय स्टार ने बीते दिन सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करके शादी की जानकारी दी. नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शादी की पूरी प्लानिंग उन्होंने की थी. इस शादी में सिर्फ दोनों पक्ष के परिवार वाले ही शामिल हुए थे. नीरज और हिमानी शादी को निजी रखना चाहते थे.
सुरेंद्र ने आज तक से बातचीत में बताया कि शादी को निजी रखने के लिए फंक्शन में किसी को फोन की भी अनुमति नहीं थी. इतना ही नहीं, शादी कराने के लिए भी ऐसे पंडित को चुना, जो नीरज को नहीं जानते थे. उन्होंने बताया कि शादी बिना दहेज की हुई और भारतीय सुपरस्टार ने शगुन के नाम पर एक रुपया लिया.
विदेश में हुई थी नीरज-हिमानी की मुलाकात
नीरज ने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी. उन्होंने अचानक फोटो शेयर हर किसी को हैंरान कर दिया. नीरज के चाचा ने बताया कि हिमानी को नीरज ने पसंद किया था. वो हिमानी को दिल दे बैठे थे, जिसके बाद घर में चर्चा हुई और बात शादी तक पहुंची. उन्होंने बताया कि नीरज और हिमानी की मुलाकात विदेश में हुई थी.
नीरज के गांव भी गई थीं हिमानी
हिमानी सोनीपत से हैं, मगर वो पिछले कुछ समय से अमेरिका में रह रही हैं. पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री करने के बाद हिमानी अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने साउथईस्टर्न लुसियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलियंटर असिस्टेंट टेनिस कोच के रूप में काम करने के अलावा हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में विमेंस टेनिस प्रोग्राम को मैनेज करती हैं. सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शादी से पहले हिमानी नीरज के गांव खंनरा भी आई थीं, वो गांव में करीब 14 घंटे रही थी और रीति रिवाज पूरे किए. उन्होंने बताया कि जल्द ही रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को बुलाया जाएगा.