IND vs ENG: मोहम्‍मद शमी का T20 से पहले दो घंटे का ' टेस्‍ट', 14 महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर आई ताजा अपडेट

IND vs ENG: मोहम्‍मद शमी का T20 से पहले दो घंटे का ' टेस्‍ट', 14 महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर आई ताजा अपडेट
ट्रेनिंग सेशन के दौरान बॉलिंग करते मोहम्‍मद शमी

Highlights:

मोहम्‍मद शमी टीम इंडिया से जुड़े.

14 महीने बाद टीम इंडिया के साथ दिखे शमी.

प्रैक्टिस सेशन में दो घंटे की बॉलिंग.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो लंबे इंतजार के बाद टीम से जुड़ भी गए हैं और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है, मगर टी20 के लिए मैदान पर उतरने से पहले शमी को दो घंटे का एक तरह से टेस्‍ट भी देना पड़ा. शमी 2023 वर्ल्‍ड कप के बाद अब मैदान पर नजर आएंगे. वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से वो चोट की वजह से मैदान से दूर थे. जिसके बाद उन्‍होंने बीते दिनों घरेलू क्रिकेट में वापसी की और कमाल का प्रदर्शन किया.

शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड का भी हिस्‍सा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्‍लैंड  के खिलाफ सीरीज उनके लिए अपनी फिटनेस और तैयारी को परखने का एक मौका है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में शमी ने करीब दो घंटे गेंदबाजी की और उनके सेशन पर हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी कड़ी नजर रखी.

मोर्केल के साथ शमी की लंबी बातचीत

गंभीर के अलावा नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल भी शमी के सेशन में मौजूद थे.  इस दौरान शमी और मोर्केल के बीच लंबी बातचीत भी हुई. शमी की वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है. वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही टखने की चोट के चलते मैदान से दूर रहे शमी को इस दौरान सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था.

शमी ने की थी जोरदार वापसी

शमी चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्‍ड कप 2024, आईपीएल 2024, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. पिछले साल अक्‍टूबर में शमी ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग करते नजर आए थे. इसके बाद वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच, सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आए.  मध्‍य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्‍होंने कुल सात विकेट लेकर अपनी वापसी का शोर मचाया था. 
 

- अनिर्बन सिन्हा रॉय
 

ये भी पढ़ें

BCCI की एक गाइडलाइन खिलाड़ियों पर हो गई लागू, स्टेडियम के लिए अलग-अलग गाड़ियां मिलना बंद, कोलकाता T20I से पहले दिखा असर

EXCLUSIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच की पिच पर बड़ी अपडेट, दुबई के क्यूरेटर ने बताया कैसे तैयार होगा विकेट और किसे मिलेगी मदद

IND vs ENG: टीम इंडिया ने कोलकाता T20I के लिए शुरू की प्रैक्टिस, पहले दिन नहीं आया यह स्टार खिलाड़ी, गंभीर-हार्दिक में हुई खास बातचीत