IND vs ENG: टीम इंडिया ने कोलकाता T20I के लिए शुरू की प्रैक्टिस, पहले दिन नहीं आया यह स्टार खिलाड़ी, गंभीर-हार्दिक में हुई खास बातचीत

IND vs ENG: टीम इंडिया ने कोलकाता T20I के लिए शुरू की प्रैक्टिस, पहले दिन नहीं आया यह स्टार खिलाड़ी, गंभीर-हार्दिक में हुई खास बातचीत
भारतीय टी20 टीम

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में है.

टीम इंडिया की प्रैक्टिस के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉलिंग करते हुए देखे गए.

प्रैक्टिस के दौरान हेड कोच गंभीर की हार्दिक के साथ करीब आधे घंटे तक बात हुई.

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए 19 जनवरी से प्रैक्टिस शुरू कर दी. मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में खिलाड़ी जुटे और अभ्यास शुरु किया. इस दौरान नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी टीम इंडिया के साथ मौजूद रहे. भारतीय टीम 18 जनवरी को कोलकाता पहुंच गई थी. यहां पर 22 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि भारत का एक स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस के पहले दिन शामिल नहीं हो सका. यह खिलाड़ी अर्शदीप सिंह रहे. वे अभी तक कोलकाता नहीं पहुंचे हैं. वे 19 जनवरी की रात में पहुंचेंगे. अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस के पहले दिन शामिल होने से राहत दी गई थी. इसकी वजह यह रही कि अर्शदीप की बहन की शादी हुई जिसकी वजह से वह टीम इंडिया के साथ देरी से जुड़ रहे हैं. 

टीम इंडिया की प्रैक्टिस के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉलिंग करते हुए देखे गए. उन्होंने भारतीय कोचेज की देखरेख में बॉलिंग की. वे इस दौरान पूरे रंग में दिखे. जिस तरह से उन्होंने बॉलिंग की उससे लगता है कि शमी दो साल बाद भारत के लिए टी20 मुकाबला खेल सकते हैं. वह 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापस आए हैं. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और आखिरी बार इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. भारत के सभी खिलाड़ी एक ही बस से ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे. सबसे पहले हेड कोच गंभीर बस में चढ़े. फिर कप्तान सूर्यकुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बस में सवार हुए.

गंभीर ने हार्दिक पंड्या से आधे घंटे तक की बात

 

प्रैक्टिस के दौरान हेड कोच गंभीर की हार्दिक के साथ करीब आधे घंटे तक बात हुई. हार्दिक टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से हैं. खबरें हैं कि गंभीर उन्हें भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड सेलेक्शन के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के सामने पैरवी की थी. लेकिन गंभीर की नहीं चली और शुभमन गिल को उपकप्तानी के लिए चुना गया.