EXCLUSIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच की पिच पर बड़ी अपडेट, दुबई के क्यूरेटर ने बताया कैसे तैयार होगा विकेट और किसे मिलेगी मदद

EXCLUSIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच की पिच पर बड़ी अपडेट, दुबई के क्यूरेटर ने बताया कैसे तैयार होगा विकेट और किसे मिलेगी मदद
India skipper Rohit Sharma (L) and former Pakistan captain Babar Azam

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं जा रही.

दुबई में अभी इंटरनेशनल लीग टी20 के मुकाबले हो रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी. यहां पर उसका अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा. इससे पहले दुबई क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मैथ्यू सेंडरी ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि यहां कि पिच किस तरह से तैयार होगी और उस पर किस तरह का खेल देखने को मिलेगा. अभी दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं लेकिन पिच क्यूरेटर ने कहा कि इस टूर्नामेंट और टी20 वर्ल्ड कप के बीच 10 दिन का अंतराल रहेगा. इस दौरान पिच तैयार कर ली जाएगी.

सेंडरी ने कहा कि इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल 10 फरवरी को होगा और चैंपियंस ट्रॉफी 19 तारीख से शुरू होनी है तो 10 दिन का समय रहेगा. इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने भरोसा जताया कि आराम से पिच को तैयार कर लिया जाएगा. उनके पास कमाल की टीम है और यूएई में सालभर क्रिकेट होता रहता है तो उनके पास अच्छी पिचेज बनाने का अनुभव है.

दुबई पिच क्यूरेटर ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या कहा

 

दुबई में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी खेला जाएगा. पिच क्यूरेटर से इस मैच को लेकर कहा, 'वैसे तो हम देखते नहीं हैं कि कौन खेल रहा है. हमारी कोशिश रहती है कि अच्छी पिच तैयार की जाए. दुबई के हालात पाकिस्तान से काफी अलग रहेंगे. वहां पर अभी 10 डिग्री तापमान है जबकि यहां पर 25 डिग्री है. यहां का वातावरण अलग है. दुबई में स्टेडियम की जो छत है उसकी छाया पिच पर आती है. शाम को साढ़े तीन तक पूरी पिच पर वह छाया आ जाती है. ऐसे में यहां कि पिच की कहीं से तुलना करना मुश्किल होता है. इसलिए कोशिश रहेगी कि अच्छी पिच बनाई जाए.'

'पिच क्यूरेटर पर अच्छे विकेट बनाने का दबाव है?'

 

जून 2023 में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप की पिचेज को लेकर काफी बवाल हुआ था. वहां पर पिचेज पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई थी जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया था. जब दुबई के पिच क्यूरेटर से पूछा गया कि क्या आप पर भी दबाव रहेगा तो उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से क्यूरेटर होने के नाते दबाव रहता है कि अच्छे विकेट बनाए जाए. लेकिन हम तैयार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने दिन बचे हैं, हम इसके लिए तैयार हैं.'

क्यूरेटर ने कहा कि दुबई में रात के समय ओस गिरती है और इस पर काबू करने के लिए कैमिकल छिड़का जा रहा है. इसका असर इंटरनेशनल लीग टी20 में देखा गया है.

ये भी पढ़ें