IND vs ENG: भारत से 11 साल से टी20 सीरीज नहीं जीत पाया इंग्लैंड, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत से 11 साल से टी20 सीरीज नहीं जीत पाया इंग्लैंड, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज है.

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक आठ टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से चार भारत ने जीती है

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में अभी तक 24 मैच खेले गए हैं और टीम इंडिया ने इनमें से 13 जीते हैं

2014 के बाद से इंग्लिश टीम भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है.

भारत और इंग्लैंड 22 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे. पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं और पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप इन्होंने ही जीते हैं. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में भारत का इंग्लैंड पर दबदबा है. 2014 के बाद से इंग्लिश टीम भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. पिछले 11 साल में दोनों टीमों के बीच चार सीरीज खेली गई है और ये सभी भारतीय टीम ने ही जीती है. इससे पहले इंग्लैंड ने तीन सीरीज भारत के सामने अपने नाम की थी. 

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक आठ टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से चार भारत ने जीती है तो तीन इंग्लैंड ने और एक ड्रॉ रही है. सबसे पहले 2011 में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज में टी20 मैच हुआ था जिसे इंग्लैंड ने जीता था. यह मैच इंग्लैंड में खेला गया था. एक साल बाद भारत में एक टी20 मुकाबला हुआ और इसमें भी इंग्लिश टीम विजयी रही.

इंग्लैंड 2014 के बाद से भारत से नहीं जीता टी20 सीरीज

 

दोनों टीमों के बीच 2012-13 में पहली बार एक से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जो ड्रॉ रही थी. 2014 में फिर से एक मुकाबला हुआ और इसे इंग्लैंड ने जीत लिया. 2016-17 में तीन मैच की सीरीज हुई जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. 2018 में भी यही नतीजा रहा. 2020-21 में पहली बार दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई और भारत 3-2 से विजेता बना. 2022 में भारत 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा.

भारत vs इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड

 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में अभी तक 24 मैच खेले गए हैं और टीम इंडिया ने इनमें से 13 जीते हैं तो 11 हारे हैं. 24 में से 19 मैच द्विपक्षीय सीरीज में खेले गए हैं और यहां पर भारत को 10 में जीत मिली है और नौ में हार का सामना करना पड़ा. पांच मैच भारत और इंग्लैंड के बीच में टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए हैं जहां पर नतीजे 3-2 से टीम इंडिया के पक्ष में हैं.