नीजर चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की.
Story Highlights:
नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में की शादी.
शादी में सिर्फ परिवार के लोग हुए शामिल.
दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं.
देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बीते दिन सोशल मीडिया पर तीन फोटो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया. नीरज शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ सात फेरे लिए. नीरज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, उन्होंने किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी और फिर फोटो शेयर अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत करने की जानकारी दी. नीरज और हिमानी ने हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी को एक दूसरे का हाथ थामा और इसके अगले दिन दोनों अमेरिका के लिए रवाना हो गए.
अब हिमानी की मां ने बताया कि आखिर क्यों इस शादी के बारे में परिवार के लोगों के अलावा किसी और को जानकारी नहीं थी. आजतक से बात करते हुए हिमानी की मां मीना मोर ने बताया-
आज के समय में हर किसी को शॉर्ट नोटिस पर काम करना पड़ता है. पेरेन्ट्स भी वर्किंग होते हैं. नीरज भी अपने अगले टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग में बिजी हैं. हिमानी भी पढ़ाई के साथ साथ जॉब कर रही हैं. ऐसे में दोनों बिजी हैं और उनके पास इतना ही समय था तो समय की कमी के कारण परिवार के लोगों की मौजूदगी में ये शादी हुई. 14 से 16 जनवरी के बीच शादी और उससे जुड़ी सभी रस्में पूरी की हुई. शादी हिमाचल प्रदेश में हुई.दोनों परिवार के लोगों ने शादी को काफी एन्जॉय किया.
हिमानी की मां ने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. उन्होंने कहा-
पिछले सात आठ साल से दोनों परिवार एक दूसरे को जानता है. हमारा एक दूसरे से मिलना जुलना था तो इसके बाद लगा कि दोनों बच्चों की अच्छी जोड़ी है. हिमानी भी खिलाड़ी रही हैं और नीरज तो गोल्डन बॉय है ही. वो तो देश के गौरव हैं. ये हमारे लिए भी गौरव की बात है.
उन्होंने आगे बताया कि एक रिसेप्शन की प्लानिंग की जा रही है. उन्होंने कहा-