वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 8वें स्‍थान पर रहने के बाद नीरज चोपड़ा का दर्दनाक खुलासा, कहा- इस महीने के शुरू से ही...

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 8वें स्‍थान पर रहने के बाद नीरज चोपड़ा का दर्दनाक खुलासा, कहा- इस महीने के शुरू से ही...

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 8वें स्‍थान रहे.

सात साल में पहली बार नीरज पोडियम फिनिश नहीं कर पाए.

भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 8वें स्‍थान पर रहे. पिछले सात सालों में पहली बार वह किसी टूर्नामेंट में पोडियम फिनिश नहीं कर पाए. विश्व चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहना उनके लिए सत्र के अंत की उम्मीद के अनुरूप नहीं था, लेकिन उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि वह दमदार वापसी करेंगे. पिछली बार के चैंपियन नीरज गुरुवार को टोक्‍यो में 84.03 मीटर ही भाला फेंक सके और पांचवें दौर के बाद बाहर हो गए. इस दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे.

मैंने टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ सत्र का इस तरह से अंत करने की उम्मीद नहीं की थी. मैं सभी चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था, लेकिन वह मेरा दिन नहीं था.

 

 

उन्होंने कहा-

मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वह लगभग पदक जीत ही गए थे.

गोल्‍ड मेडलिस्‍ट त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट (88.16 मीटर) ने जीता. उनके बाद ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (86.67 मीटर) रहे. दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट 27 साल के नीरज ने अधिक मजबूती हासिल करके दमदार वापसी करने का वादा किया. 25 साल के सचिन का ये पहला फाइनल था. ऐसे में उन्होंने 86.27 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो किया. वो सिर्फ 40 सेंटीमीटर से मेडल से  चूक गए. 

IND vs AUS: भारत में वनडे सीरीज खेल रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर गिरी गाज, ICC ने दो दिन बाद दी सजा, जानें क्‍या है मामला