पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करके तहलका मचा दिया है. पूरे पाकिस्तान में मिक्स्ड मार्शल आर्ट एथलीट की चर्चा है. उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मिक्स्ड मार्शल आर्ट एथलीट इरफान महसूद ने इतिहास रच दिया है. वो 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं और उन्होंने ये हैरतअंगेज कारनामा महज 33 साल की उम्र में किया. स्थानीय एमएमए महासंघ के एक अधिकारी ने महसूद के कमाल की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें संस्था में बड़ा पद देने पर भी काम किया जा रहा है.
इरफान महसूद के नाम सबसे अधिक पुश-अप्स, स्क्वाट्स, जंपिंग जैक्स, स्क्वाट थ्रस्ट्स, स्टेप-अप्स, नी स्ट्राइक्स, एल्बो स्ट्राइक्स, साइड जंप्स और हाई जंप्स के रिकॉर्ड हैं. महसूद ने 40 पाउंड वजन को अपने पैर के अंगूठे से तीन मिनट 20 सेकेंड तक उठाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. उन्होंने इटली के वेटलिफ्टर मार्सेलो फेरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिनके नाम 40 पाउंड वजन को अपने पैर के अंगूठे से एक मिनट 32 सेकेंड तक उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
16 देशों के तोड़े रिकॉर्ड
इरफान महसूद 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं. जिस जिले से वो आते हैं, वहां कोई लाइमलाइट नहीं है, लेकिन फिर भी वो एक एथलीट के रूप में एमएमए में शोहरत हासिल करने में कामयाब रहे.
बाबर ने कहा कि ऑल पाकिस्तान एमएमए फेडरेशन महसूद को संस्था में सीनियर पद देने के लिए काम कर रही है, ताकि बाकी लोग उनके अनुभव से लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें :-