आर प्रज्ञाननंद ने डी गुकेश को हराकर जीता टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब, विश्वनाथन आनंद की कर ली बराबरी

आर प्रज्ञाननंद ने डी गुकेश को हराकर जीता टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब, विश्वनाथन आनंद की कर ली बराबरी
R Praggnanandhaa finished thhird in Norway Chess 2024 (Coutesy: Norway Chess)

Story Highlights:

विश्वनाथन आनंद के बाद आर प्रज्ञाननंद टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

प्रज्ञाननंद ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी को टाईब्रेकर में 2-1 से मात दी.

डी गुकेश को लगातार दूसरे साल टाटा स्टील मास्टर्स में टाईब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा.

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद ने टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीत लिया. इस युवा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव हासिल किया. 19 साल के प्रज्ञाननंद ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी को टाईब्रेकर में 2-1 से मात दी. दोनों ही खिलाड़ियों को 13वें राउंड में हार झेलनी पड़ी. इससे दोनों के 8.5 अंक थे. गुकेश को भारत के ही अर्जुन एरिगैसी ने हराया तो प्रज्ञाननंद को जर्मनी के विंशेंट कीमर से शिकस्त मिली. टाईब्रेकर में गुकेश और प्रज्ञाननंद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दोनों ने एक-एक बाजी जीत ली. इसके बाद मामला सडन डेथ का आ गया. यहां पर प्रज्ञाननंद ने गुकेश की एक गलती का फायदा उठाया और विजेता बन गए. 

गुकेश लगातार दूसरे साल टाइब्रेकर में हारे

 

गुकेश को लगातार दूसरे साल टाटा स्टील मास्टर्स में टाईब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार वह चीन के चीनी वेई यी से हार गए थे. वहीं प्रज्ञाननंद यहां पर विश्वनाथन आनंद के बाद जीतने वाले पहले भारतीय हैं. आनंद ने 2003, 2004 और 2006 कुल तीन बार यह खिताब जीता था. तब इस टूर्नामेंट को कोरस चेस टूर्नामेंट कहा जाता था. इससे पहले 1989 व 1998 में जब यह टूर्नामेंट अपने शुरुआती दिनों में था तब आनंद सयुंक्त विजेता बने थे.

ये भी पढ़ें

Sanju Samson Injury Update: राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन क्‍या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?