India Open Super 750 Badminton 2024 में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल और एचएस प्रणॉय पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए. दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बड़े आराम से डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को पीट दिया. सात्विक-चिराग ने 35 मिनट के अंदर 21-7, 21-10 से मैच अपने नाम किया. उनकी टक्कर अब दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगी.
एचएस प्रणॉय पहली बार घरेलू प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाने के लिए तीन गेम तक जूझना पड़ा. दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को चीनी ताइपे के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी वैंग जू वेइ के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटा और 17 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा. वैंग के खिलाफ प्रणॉय की नौ मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है. सेमीफाइनल में आठवें वरीय प्रणॉय की भिड़ंत एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी युकी से होगी. छठे वरीय शी युकी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में 23-21, 21-23 से हराया.
सात्विक-चिराग कैसे जीते मैच
दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी पूरी तरह से हावी रही. किम और एंडर्स एक बार फिर जूझते नजर आए जिसका फायदा उठाकर सात्विक-चिराग ने 6-5 के स्कोर पर लगातार आठ अंक के साथ 14-5 की बढ़त बना ली. किम ने बाहर शॉट बाहर भारतीय जोड़ी को 10 मैच प्वाइंट दिए और फिर चिराग ने दोनों विरोधी खिलाड़ियों के बीच शटल गिराकर जीत सुनिश्चित की.
एचएस प्रणॉय के मुकाबले में क्या हुआ
प्रणॉय की बात करें तो उन्होंने शुरुआत में लय पकड़ ली और वैंग को कोर्ट में चारों तरफ दौड़ाते हुए आसानी से अंक बटोरे. प्रणय ने अपने सटीक स्मैश और ड्रॉप शॉट के दम पर 6-2 की बढ़त बनाई. वैंग लगातार गलतियां करते रहे. उन्होंने कई शॉट बाहर मारे जिससे प्रणय 10-4 के स्कोर पर अगले नौ में से आठ अंक जीतकर 18-5 की बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहे. वैंग ने लगातार छह अंक के साथ स्कोर 11-18 किया. वैंग के नेट पर शॉट मारने से प्रणय को नौ गेम प्वाइंट मिले और भारतीय खिलाड़ी ने शानदार ड्रॉप शॉट के साथ पहला गेम 18 मिनट में जीत लिया.
दूसरे गेम में वैंग अपनी गलतियां पर अंकुश लगाकर प्रणय को टक्कर देने में सफल रहे. शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली जिससे स्कोर 5-5 से बराबर था. चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाकर प्रणय को गलती करने के लिए मजबूर किया और 7-6 के स्कोर पर लगातार छह अंक के साथ 13-6 की बढ़त बना ली. प्रणय ने हालांकि बड़ी बढ़त गंवाने के बाद भी संयम नहीं खोया और लगातार चार अंक के साथ स्कोर 10-13 किया. भारतीय खिलाड़ी 13-14 के स्कोर पर वैंग की बढ़त को सिर्फ एक अंक तक सीमित करने में सफल रहा. वैंग ने बढ़त बरकरार रखी और प्रणय के शरीर की तरफ स्मैश लगाकर तीन गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर भारतीय खिलाड़ी के बाहर शॉट मारने पर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया.
तीसरे और निर्णायक गेम में एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिली. वैंग ने हालांकि 5-5 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ 10-5 की बढ़त बनाई. प्रणय ने स्कोर 9-10 किया लेकिन वैंग ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे. प्रणय ने वापसी करते हुए 14-14 पर बराबरी हासिल की और फिर लगातार दो क्रॉस कोर्ट शॉट के साथ 18-16 की बढ़त बनाई. वैंग ने 19-18 के स्कोर पर शटल को बाहर मारकर प्रणय को दो मैच प्वाइंट दिए जिन्होंने शानदार स्मैश के साथ मुकाबला अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक की रेस से बाहर, 9 पेनल्टी कॉर्नर गंवाए, जापान ने तोड़ा सपना, फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी
शतरंज का शहंशाह: प्रज्ञाननंद ने वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रचा इतिहास, दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर बने भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी
सस्पेंड WFI अध्यक्ष संजय सिंह पुणे में करवाएंगे नेशनल चैंपियनशिप, बोले- एडहॉक कमेटी के टूर्नामेंट में कोई टीम नहीं भेजेगा