Sports News 13th March: RCB की WPL 2024 के प्‍लेऑफ में एंट्री, All England Badminton में पीवी सिंधु की जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 13th March: RCB की WPL 2024 के प्‍लेऑफ में एंट्री, All England Badminton में पीवी सिंधु की जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
ऋचा घोष और एलिस पैरी आरसीबी की जीत का जश्‍न मनाती हुई

Story Highlights:

WPL 2024: मुंबई को हराकर प्‍लेऑफ में पहुंची आरसीबी की टीम

All England Badminton: पीवी सिंधु की दूसरे दौर में एंट्री

Sports News 13th March: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मुंबई इंडियंस को हराकर वीमंस प्रीमियर लीग के प्‍लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं WPL के आखिरी लीग स्‍टेज के मैच में बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने सामने होगी. ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु अगले दौर में पहुंच गई.

चलिए जानते हैं 13 मार्च 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

आरसीबी की  WPL के प्‍लेऑफ में एंट्री

 

दिल्‍ली और गुजरात के बीच मुकाबला


वीमंस प्रीमियर लीग के आखिरी लीग स्‍टेज मुकाबले में बुधवार को पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लीग से बाहर हो चुकी गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

 

सिंधु की ऑल इंग्‍लैंड के दूसरे दौर में एंट्री

 

पीवी सिंधु ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गई है. पहले दौर में उनके खिलाफ उतरी  जर्मनी की योवन ली रिटायर्ड होकर मुकाबले से हट गई थीं. वहीं आकर्षी कश्‍यप को हार का सामना करना पड़ा. मैंस सिंगल के पहले दौर में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय को भी हार का सामना करना पड़ा.


रणजी खिताब के करीब मुंबई


मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के खिताब‍ के काफी करीब पहुंच गई है. फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 538 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य दिया है.

 

पैरा शूटिंग वर्ल्‍ड कप में दूसरा गोल्‍ड


भारत ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप के चौथे दिन मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड (एसएच1) टीम इवेंट का गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. इस विश्व कप में भारत का दूसरा गोल्‍ड है.

 

लक्ष्‍य ओलिंपिक क्‍वालीफिकेशन के करीब


कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के चैंपियन लक्ष्य सेन पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण ओलिंपिक खेल क्वालिफिकेशन रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे उनकी पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने की उम्मीद बढ़ गई है.

 

भारतीय हॉकी टीम रैंकिंग में फिसली


भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गई जबकि हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली जर्मनी की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत के 2761 रैंकिंग अंक हैं.  

 

आरसीबी से स्‍पेशल मैच खेलेगी राजस्‍थान रॉयल्‍स


संजू सैमसन की कप्तानी में खेलने वाली फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बताया कि आगामी सीजन में वो महिलाओं के सम्मान में एक स्पेशल जर्सी पहनकर मैच खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पूरी पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे.

 

जायसवाल को आईसीसी अवॉर्ड


भारतीय बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी के फरवरी महीने के सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेयर चुने गए हैं. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) और श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका को हराकर आईसीसी मैंस प्‍लेयर ऑफ मंथ का अवॉर्ड जीता.

 

पंत आईपीएल के लिए फिट


बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के लिए फिट घोषित कर दिया है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा और मोहम्‍मद शमी (mohammed Shami) आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

 

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का फिट साबित होने के बाद पहला रिएक्‍शन, बताया- BCCI ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने क्‍यों नहीं दी?

PSL 2024: पाकिस्‍तान सुपर लीग का लीग स्‍टेज खत्‍म, अब मोहम्‍मद रिजवान और बाबर आजम के बीच होगी फाइनल के लिए टक्‍कर

IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत