विनेश फोगाट पीटी ऊषा पर बरसीं, पेरिस ओलिंपिक में पॉलिटिक्स का लगाया गंभीर आरोप, कहा- एक पिक्चर खींची और...

विनेश फोगाट पीटी ऊषा पर बरसीं, पेरिस ओलिंपिक में पॉलिटिक्स का लगाया गंभीर आरोप, कहा- एक पिक्चर खींची और...
विनेश फोगाट और पीटी ऊषा की यह फोटो पेरिस ओलिंपिक के दौरान सामने आई थी.

Highlights:

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई हुई थी.

विनेश फोगाट जब अस्पताल में भर्ती थी तब पीटी ऊषा उनसे मिलने गई थीं.

विनेश फोगाट ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की प्रेसीडेंट पीटी ऊषा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान उन पर पॉलिटिक्स में शामिल रहने का आरोप जड़ा. विनेश फोगाट ने कहा कि जब वह अस्पताल में भर्ती थी तब ऊषा उनके पास आई थीं लेकिन फोटो खींची और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके अलावा कोई बात नहीं की. विनेश ने यह आरोप भी लगाया कि डिसक्वालीफाई करने के फैसले को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चुनौती दी थी. IOA तो उसमें तीसरी पार्टी के रूप में शामिल हुआ. 

 

विनेश पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंची थी. 50 किलो कैटेगरी के फाइनल वाले दिन वह वजन के दौरान 100 ग्राम ओवरवेट पाई गईं. इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. अभी विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने उन्हें जुलाना सीट से उतारा है.

 

विनेश फोगाट ने पीटी ऊषा पर क्या आरोप लगाए

 

विनेश के अस्पताल में भर्ती होने पर IOA ने फोटो पोस्ट की थी. इनमें विनेश अस्पताल बैड पर बैठी हुई होती हैं और उनके पास पीटी ऊषा खड़ी रहती हैं. इस बारे में विनेश ने पत्रकार अजीत अंजुम को दिए इंटरव्यू में पीटी ऊषा से अस्पताल में मुलाकात के बारे में कहा कि वह तो फोटो खिंचाने के लिए उनके पास आई थी. विनेश के अनुसार,

 

पीटी ऊषा मैम आए थे. मैं उस समय अस्पताल में थी. उन्होंने एक पिक्चर खींची. हां-ना कुछ भी नहीं. क्या मतलब... मुझे तो नहीं लगता कि वहां कुछ भी सपोर्ट मिला. जैसे आप कह रहे हैं कि पॉलिटिक्स में पर्दे के पीछे और आगे कुछ होता है. वहां पर भी पॉलिटिक्स हुई है. इसी वजह से दिल टूटा नहीं तो फिर बहुत सारे लोग बोल रहे हैं कि रेसलिंग मत छोड़ना. लेकिन किसके लिए करें. हर जगह पॉलिटिक्स है. आप उस बैड पर हो जहां पता नहीं क्या चल रहा है, आप जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हो. वहां सिर्फ दुनिया को यह बताने के लिए आप साथ में हो, आप बिना बताए फोटो खींच रहे हो. फिर उसे सोशल मीडिया पर डालकर कह रहे हो कि हम साथ में हैं. ऐसे साथ नहीं होता है.

 

 

विनेश ने खेल पंचाट में जाने पर भी किया खुलासा

 

विनेश इसी इंटरव्यू में यह भी कहती हैं कि अयोग्य करार देने पर उन्होंने ही खेल पंचाट में अपील दायर की थी और सिल्वर मेडल मांगा था. उन्होंने कहा,

 

हरीश साल्वे सर अगले दिन जुड़े थे. केस किसने फाइल किया था, भारत या विनेश ने? विनेश ने किया था. मेरे नाम पर पेरिस में जो वकील थे उन्होंने वह केस फाइल किया था. वह भारत सरकार ने फाइल नहीं किया था. वे तो थर्ड पार्टी बने थे. हम भारत का प्रतिनिधित्व करने गए थे. किसी भी इंटरनेशनल स्टेज पर भारत का प्रतिनिधि भारत सरकार है. देश उसे क्यों चुनता है. इसलिए ताकि वह हर जगह, हर स्टेज पर देश के हर नागरिक के प्रतिनिधि बने. वे लोग मीडिया में भाग रहे हैं. किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें सबसे पहले केस फाइल करना चाहिए था. 

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: यश दयाल इन दो बॉलर्स को पछाड़कर बने टीम इंडिया का हिस्सा, अगरकर ने जनवरी में शुरू कर दी थी योजना, सामने आई पूरी कहानी

IND vs BAN: भारत को टेस्ट में मात देने को बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को रौंदने वाले हीरो ने कर दिया खुलासा

IND vs BAN: उमरान मलिक नहीं जम्मू-कश्मीर के इस तूफानी गेंदबाज को आया टीम इंडिया से बुलावा, बांग्लादेश सीरीज में रोहित सेना की करेगा मदद