मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में रैपिड खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर 2025 का हिस्सा है. भारतीय स्टार ने धैर्य, सटीकता और शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 18 में से 14 अंक हासिल किए और शानदार अंदाज़ में टॉप स्थान हासिल किया. उन्होंने रैपिड वर्ग के नौवें और अंतिम दौर में अमेरिका के वेस्ले सो पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया. दूसरे दिन लगातार पांच जीत के बाद गुकेश ने तीसरे दिन दो ड्रॉ खेले और आखिरकार वेस्ले को हराकर कुल 18 में से 14 अंक हासिल किये.
एक गलती और गुकेश ने मार ली बाजी
वेस्ले सो के खिलाफ मुकाबले में गुकेश को कड़ी टक्कर मिली. मुकाबले में भारतीय स्टार की पकड़ कमजोर हो रही थी, लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने एक रणनीतिक गलती की और गुकेश इस मौके को भुनाकर 36 चाल में जीत दर्ज करने में सफल रहे. टूर्नामेंट में भाग ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंद ने सातवें दौर में सारिक को हराया और वेस्ले के साथ ड्रॉ खेला. डूडा के खिलाफ उनका मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था.
इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण शनिवार से शुरू होगा, जो 6 जुलाई को खत्म होगा. रैपिड और ब्लिट्ज दोनों फॉर्मेट से हासिल किए गए अंकों के आधार पर ओवरऑल विनर का फैसला होगा.