Exclusive: शराब के नशे में महिला प्‍लेयर्स के कमरे में घुसने और पीटने के आरोप पर AIFF मेंबर की सफाई, कहा- रात 11 बजे वो बाहर से अंडे लाई थीं, मैंने सिर्फ...

Exclusive: शराब के नशे में महिला प्‍लेयर्स के कमरे में घुसने और पीटने के आरोप पर AIFF मेंबर की सफाई, कहा- रात 11 बजे वो बाहर से अंडे लाई थीं,  मैंने सिर्फ...
खाद एफसी की टीम

Highlights:

AIFF: गोवा में इंडियन वीमंस लीग में बिजी हैं दोनों प्‍लेयर्स

AIFF: देर रात अंडे को लेकर मचा बवाल

ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन के मेंबर दीपक शर्मा पर दो महिला प्‍लेयर्स ने कमरे में घुसने और पीटने का आरोप लगाया है. जिसके बाद बवाल मच गया. गोवा में इंडियन वीमंस लीग 2 के पहले एडिशन में हिमाचल प्रदेश की खड्ड एफसी की तरफ से खेल रही पलक शर्मा और रितिका ठाकुर ने प्रदेश के फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्‍लेयर्स का आरोप है कि 28 मार्च की रात को शराब के नशे में दीपक उनके कमरे में घुस गए और उन्‍हें पीटा. प्‍लेयर्स ने इसके अगले दिन दीपक के खिलाफ ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को शिकायत की है और तुरंत एक्‍शन लेने की अपील की है. उनका कहना है कि वो अपनी जिंदगी को लेकर काफी डरी हुई हैं.

 

अब AIFF एक्यूजिटिव कमिटी के मेंबर दीपक ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस मामले पर सफाई दी है. उन्‍होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. दीपक ने कहा कि सारे आरोप गलत है. कोई उन्‍हें उकसाने की कोशिश कर रहा है और मामला बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्‍होंने कहा- 

 

वो रात के 11 बजे बाहर से अंडे लाई थीं. मैंने टाइमिंग की वजह से उन्‍हें डांटा था. उस समय मेरी पत्‍नी भी मेरे साथ थीं. मैंने AIFF से बात की और उन्‍हें सब कुछ बता दिया है. इस बारे में कुछ भी गंभीर नहीं है.


दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक्‍शन

 

इस मामले पर के AIFF प्रेसीडेंट कल्‍याण चौबे का कहना है कि उन्‍होंने हाल ही में सुना है कि संविधान के अनुसार इंटरनल कम्‍प्‍लेन कमिटी (ICC) की सामान्य प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और वो गाइडलेंस को फॉलो करेंगे. उन्‍होंने कहा- 


हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. समाज में इस तरह के व्‍यवहार को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. सच्‍चाई सामने आने के बाद हम उसी अनुसार एक्‍शन लेंगे. सिर्फ प्‍लेयर्स ही नहीं, कोच, बॉल गर्ल्‍स, सपोर्ट स्‍टाफ सभी की सुरक्षा अहम है. हम एक्‍शन लेंगे, मगर उससे पहले दोनों पक्षों को सुनने की जरूरत है.

 

प्‍लेयर्स का आरोप है कि उन्‍होंने किसी वजह से डिनर नहीं किया था और वो अंडे उबाल रही थी. उस बात पर दीपक गुस्‍सा हो गए और उनके कमरे में आ गए और दोनों को थप्‍पड़ जड़ दिया. दोनों का आरोप है कि पहले दिन से ही दीपक शराब पी रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Purple Cap: 10 मैचों के बाद जबरदस्‍त हुई पर्पल कैप की रेस, चेन्‍नई-कोलकाता के गेंदबाजों का दबदबा, यहां देखें टॉप 5 लिस्‍ट

IPL 2024, Orange Cap:विराट कोहली के नाम IPL 2024 में सबसे ज्‍यादा रन, हेनरिक क्‍लासन से छीना नंबर वन का ताज, 10 मैचों के बाद यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस

IPL 2024: रियान पराग से पिता ने पूछा- लोग तुम्‍हें क्‍यों ट्रोल करते हैं? बल्‍लेबाज ने वजह बताने के बाद बदल दी तस्‍वीर