फुटबॉल जगत को लगा सदमा, महान खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में हुआ निधन
Advertisement
Fri - 30 Dec 2022
Advertisement
पिछले काफी लम्बे समय से कैंसर से जूझने के कारण ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में गुरुवार रात को निधन हो गया. जिसके चलते फुटबॉल जगत को काफी बड़ा सदमा लगा है. पेले ने अपने रहते हुए ब्राजील को तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जिताया था. उन्होंने साल 1958 में फीफा विश्व कप में डेब्यू किया था. पेले को सांस के संक्रमण और कैंसर के इलाज में होने वाली कीमोथेरेपी के लिए पिछले माह के अंत में साउ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
क्या थी बीमारी
पेले की बात करें तो उनके ‘कोलोन ट्यूमर’ यानि एक तरह के कैंसर का सितंबर 2021 में इलाज किया गया था. जिसके बाद उन्हें ‘सामान्य सूजन’ के कारण साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल ने उनके ट्यूमर को हटाने के बाद कहा था कि वे ‘कीमोथेरेपी’ शुरू करेंगे. लेकिन इसी कीमोथेरेपी का असर उनके स्वास्थ्य पर ना पड़ने के कारण अब उन्हें पहले पैलिएटिव केयर में रखा गया था. जिसके बाद वह इस बीमारी से जीत नहीं सके.
बता दें कि पेले ने अपने पूरे करियर में कुल 1,283 गोल किए, लेकिन इनमें से 526 गोल अनौपचारिक खेलों में आए हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर 812 मैचों में 757 गोल किए हैं. 1000 से ज्यादा वाले आंकड़े में फ्रैंडली मैच के नतीजे भी शामिल हैं. जबकि 1958, 1962 और 1970 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था.
Advertisement