सऊदी अरब में जब से स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की एंट्री हुई है तब से ये फुटबॉलर चर्चा में है. अल नसर (Al Nassr) की तरफ से खेल रहे रोनाल्डो उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने रिकॉर्ड डील के तहत टीम का दामन थामा. लेकिन इन सबके बीच अब रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी और टीम का हिस्सा लुईस गस्तावो ने बड़ा बयान दे दिया है. लुईस ने कहा कि, रोनाल्डो के आने से उनके लिए और टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए चीजें मुश्किल हो गई हैं. क्योंकि हर दूसरी टीम अब रोनाल्डो के चलते क्लब को टारगेट कर रही है.
हमारे लिए मुश्किलें बढ़ी हैं
गस्तावो ने आरटी अरैबिक को कहा कि, रोनाल्डो की उपस्थिति ने चीजें हमारे लिए मुश्किल कर दी हैं. सभी टीमें उनके खिलाफ खेलना चाहती हैं. और यही अब टीम के बाकी खिलाड़ियों कि लिए भी मोटिवेशन बन चुका है. 5 बार के बलून डी ओर विजेता ने सऊदी प्रो लीग में अल नसर के लिए मैच खेला जहां अल फतेह के खिलाफ टीम का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया.
रोजाना कुछ नया सीख रहे हैं
गस्तावो ने आगे कहा कि, रोनाल्डो चैलेंज के लिए बने हैं और उसमें उन्हें हमेशा सफलता मिलती है. हर कोई इस इंतजार में रहता है कि वो अगले मैच में क्या नया करेंगे. अल नसर के लिए पहला गोल कर वो खुद पर से दबाव को हटा चुका हैं.