Davis Cup 2024 Schedule : भारत सरकार ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की मांग पर डेविस कप वाली भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे डाली थी. जिसके तहत 60 साल बाद भारतीय टेनिस टीम डेविस कप के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान (India vs Pakistan) के इस्लामाबाद जा चुकी है. जहां पर भारतीय टीम पाकिस्तान को उसके घरेलू ग्रास कोर्ट पर मात देना चाहेगी. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर भारतीय टीम के डेविड कप 2024 (Davis Cup 2024 Schedule) का शेड्यूल क्या है और कब व कहां इस मैच के मुकाबले भारत में देखे जा सकेंगे.
1964 के बाद पाकिस्तान गई भारतीय टीम
दरअसल, डेविस कप 2024 के तहत वर्ल्ड ग्रुप वन प्ले-ऑफ मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम साल 1964 के बाद पाकिस्तान दौरे पर है. जिसमें भारतीय टेनिस टीम में छह खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स 2024 का खिताब पहली बार जीतने वाले रोहन बोपन्ना पहले ही डेविस कप से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए वह भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगे.
कब होंगे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले ?
भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप के मुकाबले तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद के ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे. इसमें कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें दो दिनों में चार सिंगल्स और एक डबल्स का मुकाबला खेला जाएगा.
किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?
भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप के मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी.
डेविस कप के लिए भारतीय टीम :- युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय एसडी प्रज्वल देव (रिजर्व),
डेविस कप के लिए पाकिस्तान टीम :- मुहम्मद आबिद (कप्तान) , मुजम्मिल मुर्तजा, ऐजाम कुरैशी, अकील खान, मोहम्मद शोएब, बरकतुल्लाह.
ये भी पढ़ें :-