लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं. 22 बार के ग्रैंड स्लैम विनर नडाल ने सबसे ज्यादा 14 बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है, मगर पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल इस साल फ्रेंच ओपन के पहले दौर से ही बाहर हो गए. एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाल बजरी के बादशाह को 3- 6, 6-7, 3-6 से हराया. इसी के साथ ज्वेरेव ने इतिहास भी रच दिया है.
नडाल लाल बजरी पर 722 दिन में पहली बार उतरे थे. चोट की वजह से वो पिछला एडिशन नहीं खेल पाए थे. माना जा रहा है कि 14 बार के चैंपियन का रोलां गैरो पर यह आखिरी मैच था. अपने लंबे और सुनहरे करियर में पहली बार नडाल क्लेकोर्ट पर लगातार दो मैच हारे है. फ्रेंच ओपन में पहली बार वह चौथे दौर से पहले ही बाहर हो गए. क्लेकोर्ट पर इस ग्रैंडस्लैम में उनका करियर रिकॉर्ड अब 112- 4 हो गया है.
चोटों से जूझ रहे हैं नडाल
22 बार के ग्रैंडस्लैम विनर नडाल तीन जून को 38 साल के हो जाएंगे. वो जनवरी 2023 से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने 15 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड 8-7 का रहा है. चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग गिरकर 275वीं हो गई और फ्रेंच ओपन में पहली बार वह गैर वरीय खिलाड़ी थे. इसी वजह से पहले ही दौर में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव से हुआ, जो 2020 यूएस ओपन उपविजेता रहे और पिछले तीन साल में हर बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-