French Open: 23 साल के केस्पर रुड का धमाका, फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे, रचा इतिहास

French Open: 23 साल के केस्पर रुड का धमाका, फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे, रचा इतिहास

केस्पर रुड ने फ्रेंच ओपन 2022 के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में मारिन सिलिच को 3-6 6-4 6-2 6-2 से शिकस्त दी. केस्पर रुड का फाइनल में राफेल नडाल से सामना होगा. नडाल को एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले में वॉकओवर मिला क्योंकि ज्वेरेव को चोट लग गई थी. केस्पर रुड ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. वह नॉर्वे के पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं जो किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में पहुंचकर भी इतिहास बनाया था. 

रुड ने बनाया इतिहास

केस्पर रुड एक और इतिहास के करीब हैं. वे 2009 में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग के बाद पहले पुरुष हैं जो फ्रेंच ओपन में एक बार में ही चौथे राउंड, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल तक पहुंचे हैं. हालांकि फाइनल में सोडरलिंग में को नडाल के हाथो हार झेलनी पड़ी थी. क्या इस बार केस्पर रुड इतिहास बदल पाएंगे? रुड को भी क्ले कोर्ट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. 2020 सीजन के बाद से उन्होंने एटीपी ट्यूर खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा मैच, फाइनल और टाइटल जीते हैं.

पहले सेट के बाद सिलिच का जादू गायब

मैच में मारिन सिलिच ने मजबूत शुरुआत की थी. उन्होंने पहला सेट 6-3 से आसानी से अपने नाम कर लिया. लेकिन इसके बाद क्रोएशिया के इस खिलाड़ी के लिए कुछ भी सही नहीं रहा. दूसरे सेट में रुड 5-4 से आगे थे लेकिन इसके बाद अपनी सर्विस पर वे 0-40 से पिछड़ रहे थे मगर इस मुश्किल हालात से कमाल तरीके से वापसी करते हुए उन्होंने गेम और सेट दोनों अपने नाम कर लिए फिर अगले दो सेट में तो रुड का ही जलवा था.  तीसरे सेट तक लगने लग गया था कि सिलिच के पास रुड के शॉट्स का कोई जवाब नहीं है. रुड के शॉट्स को वे जज नहीं कर पा रहे थे और हारे हुए लगने लगे थे.