French Open : लाल बजरी पर इगा स्वियातेक ने लगाई खिताबी हैट्रिक, मुचोवा को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन

French Open : लाल बजरी पर इगा स्वियातेक ने लगाई खिताबी हैट्रिक, मुचोवा को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन

पोलैंड की स्टार खिलाड़ी इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने साबित कर दिया कि वह क्यों दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इगा ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स फाइनल मुकाबल में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हराया. इस तरह इगा ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीतते हुए खिताबी हैट्रिक जमा ली है. लाल बजरी पर इगा का जलवा जारी रहा और उन्होंने मुचोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया.

 

चैंपियन की तरह खेली इगा 


इगा ने शानदार अंदाज में खिताबी मुकाबले की शुरुआत की और चैंपियन की तरह मैच खेला. इगा ने पहले सेट को आसानी से 6-2 से अपने नाम कर डाला. जबकि दूसरे सेट में गैरवरीय खिलाड़ी मुचोवा ने दमखम दिखाया और सेट को 7-5 से अपने नाम कर डाला. जिसके बाद अंतिम सेट में भी मुचोवा ने जल्दी हार नहीं मानी और अंत तक लड़ाई जारी रखी. मगर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल मैच खेलने वाली मुचोवा अधिक प्रेशर को हैंडल नहीं कर सकी और इगा ने लाल बजरी पर अपने अनुभव को इस्तेमाल करते हुए तीसरे सेट को 6-4 से अपने नाम करने के साथ ही खिताब पर कब्जा भी जमा लिया.

 

इगा के नाम ये रिकॉर्ड 


इस तरह इगा ने अपने करियर में तीसरी बार फ्रेंच ओपन तो करियर का कुल चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया. इससे पहले इगा ने साल 2020 और साल 2022 में भी फ्रेंच ओपन का टाइटल अपने नाम किया था. जबकि फ्रेंच ओपन के अलावा उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया है. इगा अब  2007 में जस्टिन हेनिन के बाद पेरिस के क्ले कोर्ट पर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली महिला बन गई हैं. जबकि चार ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उन्होंने जापान की नाओमी ओसाका की भी बराबरी कर डाली है.

 

मुचोवा का टूटा सपना 


वहीं मुचोवा की बात करें तो उनका करियर तमाम चोटों से भरा रहा है. स्वियातेक जहां नंबर वन खिलाड़ी हैं. वहीं मुचोवा गैरवरीय टेनिस खिलाड़ी हैं. चेक गणराज्य से आने वाली मुचोवा ने इस बार फ्रेंच ओपन में धमाल मचाया और सेमीफाइनल मैच में बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. मगर उनका पहली बार ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना धरा रह गया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shubman Gill, Video : शुभमन गिल को OUT दिए जाने पर मचा बवाल, सहवाग ने साधा निशाना तो जानें ICC ने क्या कहा?

WTC Final, IND vs AUS : 270 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की घोषित, भारत को दिया 444 रनों का लक्ष्य