भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने मियामी ओपन के धमाका कर दिया है. बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने नेदरलैंड्स के सेम वर्बीक और ऑस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ को हराकर साल के तीसरे मैंस डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इससे पहले वो इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और एडिलेड ओपन का फाइनल खेले थे.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाले बोपन्ना और एबडेन ने क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने पहला सेट गंवा दिया था, जिसके बाद वापसी की और 3-6, 7-6, 10-7 से जीत दर्ज की. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी 44 साल के बोपन्ना को इस जीत से एटीपी युगल रैंकिंग में टॉप 10 और जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी. पेरिस ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने की रैंकिंग पर विचार करने की कट ऑफ डेट 10 जून है.
बोपन्ना और एबडेन का सफर
बोपन्ना और एबडेन के मुकाबले की बात करें तो उन्होंने पहले सेट में काफी सहज गलतियां की, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने सुधार किया और मुकाबला जीता. अब सेमीफाइनल में उनका सामना स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी और ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और नेदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विनर से होगा. मियानी ओपन के राउंड 32 से ही बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को कड़ी टक्कर मिल रही है. राउंड 32 में भी वो पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने वापसी करके मुश्किल टक्कर में जीत हासिल की थी. प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें भले ही सीधे सेटों में जीत मिली, मगर उसके लिए भी उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा था.