राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2022 जीत लिया है. फाइनल में केस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीता. यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. वे टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. 36 साल के नडाल अब फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने आंद्रे जिमेनो को पीछे छोड़ा जिन्होंने 50 साल पहले 34 की उम्र में यह खिताब जीता था. नडाल ने यह खिताबी जीत अपने 36वें बर्थडे के दो दिन बाद दर्ज की है.
राफेल नडाल ने सबसे पहले 2005 में 19 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. 14वीं बार यह खिताब जीतकर उन्होंने इतिहास बना दिया है. उनके अलावा कोई भी महिला या पुरुष किसी भी ग्रैंड स्लैम को 14 बार नहीं जीत पाए हैं. वहीं आठवीं वरीयता वाले 23 साल के केस्पर रु़ड ने हार के साथ भी रिकॉर्ड बनाया. वे नॉर्वे के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.
फेडरर-जोकोविच से काफी आगे नडाल
इस मुकाबले में पहले सेट में नडाल ने आसानी से जीत दर्ज की. दूसरे सेट में वे शुरू में पिछड़ गए. एक समय वे 1-3 से पीछे थे लेकिन फिर लगातार 11 गेम जीते और मैच अपने नाम किया. फाइनल में पूरी तरह से नडाल छाए रहे. उन्होंने रूड से ज्यादा विनर्स दर्ज किए. रुड ने जहां 16 विनर्स लगाए तो नडाल ने 37 विनर्स मारे. साथ ही रुड की 26 बेजां गलतियों की तुलना में उन्होंने 16 ही की. नडाल ने बैकहैंड के जरिए मैच खत्म किया और फिर चेहरों को हाथों से ढक लिया.
नडाल लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और काफी समय से बाएं पैर में दर्द से परेशान हैं. ऐसे में वे लगातार कहते रहे हैं कि यह उनका आखिरी फ्रेंच ओपन हो सकता है. लेकिन इस टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है उससे लगता नहीं कि वे अच्छे दौर से गुजर चुके हैं.