Exclusive: सानिया मिर्जा ने अचानक क्यों लिया टेनिस से संन्यास, पोस्ट रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा
Advertisement
Fri - 03 Feb 2023
Advertisement
भारत की दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में उस वक्त सफर खत्म हो गया जब दोनों को लुईसा स्टेफेनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. भारतीय जोड़ी को 7-6 (7-2), 6-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसका नतीजा ये रहा कि, सानिया मिर्जा का करियर 6 मेजर टाइटल्स के साथ खत्म हो गया. फाइनल मेजर टूर्नामेंट में एंट्री करने से पहले सानिया के पास तीन डबल्स और कई सारे मिक्स्ड डबल्स की ट्रॉफियां थीं. ऐसे में स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में सानिया ने कई अहम खुलासे किए, जिसमें उन्होंने पोस्ट रिटायरमेंट प्लान को लेकर भी अपनी बात रखी.
इसलिए लिया संन्यास
सानिया ने इंटरव्यू में अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि, ये एक ऐसा फैसला था जिसके बारे में मैं काफी पहले से सोच रही थी. मुझे पता था कि इस लेवल पर खेलने के लिए मुझे क्या क्या करना होगा. और मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर वो अब है या नहीं. इसलिए मैंने ये अहम फैसला लिया. मेरे पास खेल बचा है लेकिन मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार नहीं हूं. मैं इस उम्र में इंजरी नहीं झेल पाउंगी. मैं नहीं चाहती की मैं फिजियों के साथ घंटों बिताऊं. बता दें कि, ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार के बाद सानिया ने कहा था कि, मैं आपको पहले ही बता देना चाहती हूं कि अगर मैं आज रोऊंगी तो ये मेरे खुशी के आंसू होंगे न कि दुख के. मैं अभी और टूर्नामेंट्स खेलूंगी. लेकिन मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत मेलबर्न में साल 2005 में हुई थी जब तीसरे राउंड में मेरा मुकाबला सरेना विलियम्स के साथ हुआ था. मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे बार बार यहां आने का मौका मिला. कुछ जीते कुछ हारे और कई शानदार फाइनल खेले. रोड लेवर हमेशा ही खास रहेगा. करियर को अंत करने का इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
अपनी स्पीच पर सानिया ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, मैं खेलते वक्त अपना इमोशन ज्यादा नहीं दिखाती. चाहे मैं जीतूं या हारूं, मैं हमेशा अपने इमोशन को कंट्रोल में रखती हूं. लेकिन उसे दिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. इसका मतलब ये नहीं कि मैं ज्यादा इमोशनल हूं. मुझे पता था कि मैं आखिरी बार ग्रैंड स्लैम में हिस्सा ले रही हूं और इसलिए मेरे लिए ये काफी भावुक कर देने वाला पल था.
पोस्ट रिटायरमेंट प्लान
सानिया ने अपने पोस्ट रिटायरमेंट प्लान को लेकर कहा कि, वो भारतीय टेनिस में अपना अहम योगदान देना चाहती हैं. मैं अगले जनरेशन के खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती हूं. हमें पता है कि हमारे यहां कोई सिस्टम नहीं न ही कोई आइडल है. हमारे पास कोई चैंपियन नहीं इसलिए मैं हर मुमकिन कोशिश कर युवा टेनिस खिलाड़ियों की मदद करना चाहती हूं.
Advertisement