US Open खिताब जीत इगा स्वियातेक बनीं चैंपियन, सेरेना के बाद हासिल की ये ख़ास उपलब्धि
Advertisement
Sun - 11 Sep 2022
Advertisement
पोलिश क्वीन कही जाने वाली टेनिस की उभरती हुई स्टार इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने अपने करियर में पहली बार यूएस ओपन (US Open) का खिताब जीता. 21 साल की इगा का ये अभी तक के टेनिस करियर में तीसरा और साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम भी है. पोलैंड से आने वाली वर्ल्ड नंबर वन इगा ने यूएस ओपन महिला सिंगल्स फाइनल के मुकाबले में पांचवीं सीड ट्यूनिशिया की ओन्स जाबूर (Ons Jabeur) को सीधे सेटों में 6-2, 7-6(7-5) से मात दी. इस तरह लाल बजरी यानि फ्रेंच ओपन को दो बार जीतने के बाद मिट्टी से बाहर हार्ड कोर्ट पर उनका ये पहला ग्रैंडस्लैम भी है.
गौरतलब है कि इगा और ओंस दोनों ही पहली बार यूएस ओपन का फाइनल मुकाबला खेल रहीं थी. इसमें जाबुर पर इगा भारी पड़ी और पहला सेट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद. ऐसा लगा कि दूसरे सेट में जाबुर ने वापसी की है. मगर अंत में जाकर टाई ब्रेक में इगा ने जीत दर्ज की और एक घंटे 13 मिनट के भीतर लगातार दो सेट से यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर डाला. जाबूर की तरह स्वियातेक भी खेल मनोचिकित्सक के साथ यहां आई थी. पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में स्वियातेक के पास 6-5 पर पहला चैंपियनशिप प्वाइंट था. जाबूर की सर्विस से पहले स्वियातेक ने रैकेट बदला जो कि इस मुकाम पर अजीब सा लगा. जब खेल शुरू हुआ तो स्वियातेक बैकहैंड चूक गई और इससे उबर नहीं पाई. जाबूर ने अपनी सर्विस बचाकर सेट को टाई ब्रेकर तक खींच दिया. ट्यूनीशिया की खिलाड़ी जाबूर टाई ब्रेकर में एक समय 5-4 से आगे थी. स्वियातेक ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और आखिरी तीन अंक जीत कर चैंपियन बनी. स्वियातेक को इस जीत पर चमचमाती ट्रॉफी और 26 लाख डॉलर का चैक मिला. इस पर स्वियातेक ने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘वास्तव में मुझे खुशी है कि यह नकद राशि नहीं है.
सेरेना के बाद किया ऐसा
साल 2014 में जब सेरेना विलियम्स वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी थी. तब उन्होंने यूएसओपन ख़िताब पर कब्जा जमाया था. उसके बाद से ऐसा पहली बार हुआ कब किसी वर्ल्ड नंबर वन टेनिस महिला खिलाड़ी ने यूएस ओपन ख़िताब अपने नाम किया है. इतना ही नहीं 2016 के बाद से एक ही सीजन में सिंगल्स के दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं. 2016 में जर्मनी की एंजेलिके केर्बर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था.
Advertisement