Australian Open राउंडअप: फीलेक्स ओजे ने खेला अपने करियर का सबसे लंबा मैच, एंडी मरे पहले राउंड में ही बाहर

Australian Open राउंडअप:  फीलेक्स ओजे ने खेला अपने करियर का सबसे लंबा मैच, एंडी मरे पहले राउंड में ही बाहर
फीलेक्स ओजे और एंडी मरे

Story Highlights:

सितसिपास, मेदवेदेव अगले राउंड में पहुंच चुके हैं

फीलेक्स ओजे ने अपने करियरा का सबसे लंबा मैच खेला

एंडी मरे को पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी

27वें सीड फीलेक्स ओजे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे दिन कमाल कर दिया. पूर्व यूएस चैंपियन के डोमिनिक थीम के खिलाफ इस खिलाड़ी का मुकाबला था जहां अंत में फीलेक्स को जीत मिली. फीलेक्स के करियर का ये सबसे लंबा मैच था जो तकरीबन 5 घंटे चला. वहीं स्टेफानोस सितसिपास, एलेक्स डी मिनौर और डेनिल मेदवेदेव दूसरे राउंड में पहुंचे. एंडी मरे के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन पहले राउंड में ही खत्म हो गया और वो बाहर हो गए.

फीलेक्स से हारे थीम


फीलेक्स ओझे ने पहला राउंड जीत लिया है. डोमिनिक थीम के खिलाफ उनका मुकाबला 4 घंटे और 59 मिनट तक चला. कनाडा के खिलाड़ी के करियर का ये सबसे लंबा मैच था. कनाडा के खिलाड़ी ने थीम का कमबैक नहीं होने दिया और अंत में  6-3, 7-5, 6-7(5), 5-7, 6-3 से मैच जीत लिया. इस जीत के बाद थीम के संघर्ष के दिन और ज्यादा बढ़ गए हैं क्योंकि 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बाद से वो लगातार पहले राउंड में बाहर होते आ रहे हैं.

मरे की हार


5 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनलिस्ट एंडी मरे को टॉमस मार्टिन एचेवेरी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. टॉमस ने ब्रिटिश टेनिस स्टार को 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी. इस हार के साथ लगातार दूसरी बार मरे पहली राउंड में बाहर हुए हैं. इससे पहले उन्हें पिछले महीने ब्रिसबेन इंटरनेशनल में भी पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था.

 

मेदवेदेव को मिला वॉकओवर


डेनिल मेदवेदेव की किस्मत ने उनका साथ दिया और विरोधी खिलाड़ी टेरेंस आत्माने के चोटिल होने के बाद उन्हें वॉकओवर मिल गया. टेरेंस अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे. मेदवेदेव ने 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से मात दे दी.

 

सितसिपास ने की जीत से शुरुआत


ग्रीक स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को पहले राउंड में जीत मिली है. उन्होंने बेल्जियम के जिजौ बर्ग्स को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से हरा दिया. अगले दौर में उन्हें जॉर्डन थॉम्पसन से टक्कर लेनी है जो लोकल ब्वॉय हैं.

 

ये भी पढ़ें

U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल

पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका

श्रेयस अय्यर ने अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खिलाने पर दी प्रतिक्रिया, बता दी टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग