Australian Open 2023, Jannik Sinner Champion : 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में 22 साल के इटली के यानिक सिनर नए चैंपियन बने. सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और फाइनल में रूस के डानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराकर सिनर ने पहला मेंस सिंगल्स का ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करके टेनिस जगत में अपने नाम का डंका बजवा डाला. साल 2005 के बाद टेनिस के किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल बिग थ्री (नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल) के बिना खेला गया. इतना ही नहीं साल 2014 में स्टान वावरिंका के ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद पहली बार सिनर के रूप में कोई नया खिलाड़ी चैंपियन बना है. मेदवेदेव इससे पहले साल 2021 और 2022 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल मुकाबला हार गए थे और उन्हें तीसरे बार इस ग्रैंडस्लैम के फाइनल मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाले सिनर इटली के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बने.
दूसरे सेट में मेदवेदेव का डबल धमाल
दूसरे सेट के दूसरे गेम में मेदवेदेव और सिनर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जब सिनर की सर्विस को तोड़ने के लिए मेदवेदेव ने कुल चार बार ब्रेक पॉइंट हासिल किया. लेकिन सिनर ने मजबूत डिफेंस का नजारा पेश करते हुए अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी. हालांकि इसके बाद चौथे और छठवें गेम में सिनर अपनी सर्विस पर गेम को बचा नहीं सके और मेदवेदेव ने डबल धमाल कर डाला. जिससे उन्होंने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर डाला.
इटली के पहले विजेता
वहीं मैच की बात करें तो पूरे फाइनल मुकाबले में इटली के सिनर ने 14 एस शॉट लगाए जबकि मेदवेदेव सिर्फ 11 एस शॉट ही लगा सके. इसके अलावा सिनर ने 49 अंक अनफोर्स एरर से गंवाए तो मेदवेदेव ने 57 अंक अनफोर्स एरर से सिनर को दे डाले. जिसके चलते सिनर अब ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाले इटली के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-