Australian Open 2024: खिताब से दो कदम दूर नोवाक जोकोविच, सिनर से सेमी में सामना, मेदवेदेव- ज्वेरेव भी तैयार

Australian Open 2024: खिताब से दो कदम दूर नोवाक जोकोविच, सिनर से सेमी में सामना, मेदवेदेव- ज्वेरेव भी तैयार
नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर, एलेक्जेंडर ज्वेरेव,डानिल मेदवेदेव

Highlights:

Australian Open: पहले सेमीफाइनल में जोकोविच और सिनर की टक्कर होगी

Australian Open: जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेदवेदेव और ज्वेरेव के बीच टक्कर होगी

Australian Open 2024 Semifinal: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के सेमीफाइनल में टॉप 4 खिलाड़ियों की टक्कर होने जा रही है. पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में सेंटर स्टेज पर दो मैच खेले जाएंगे. इसमें नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच मुकाबला होगा. जबकी दूसरी टक्कर डानिल मेदवेदेव और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगी. जोवोविच 25वां ग्रैंडस्लैम टाइटल और 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत से सिर्फ दो कदम दूर हैं.

 

कॉम्पिटिशन में ठीक ठाक शुरुआत करने वाले सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी अब फाइनल फोर स्टेज तक पहुंच चुका है. जोकोविच को टेलर फ्रिट्ज से कड़ी टक्कर मिली थी. लेकिन अब अगर इस खिलाड़ी को फाइनल में जगह बनानी है तो सिनर के खिलाफ कमाल करना होगा. इटली के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल के रास्ते में अब तक एक भी सेट ड्रॉप नहीं किया है. सिनर ने कहा कि वो काफी खुशनसीब हैं कि उनका सामना वर्ल्ड नंबर 1 के साथ सेमी में हो रहा है.

 

मेदवेदेव- ज्वेरेव की टक्कर


ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डानिल मेदवेदेव के बीच टक्कर होगी. ज्वेरेव वर्ल्ड नंबर 2 कार्लोस अल्कराज को हराकर फाइनल फोर स्टेज में पुहंचे हैं. वहीं मेदवेदेव भी पूरी तरह तैयार हैं और हेड टू हेड टक्कर में उनका पलड़ा ज्वेरेव के खिलाफ भारी है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पूर्व ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट रह चुके हैं. मेदवेदेव ने 2021 यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था. मेदवेदेव अगर फाइनल में पहुंचते हैं तो वो तीसरा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंच जाएंगे.

 

बता दें कि 19वीं बार मेदवेदेव और ज्वेरेव की टक्कर होने जा रही है. वहीं पहली बार दोनों ग्रैंडस्लैम में भिड़ रहे हैं. 

 

ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल की टक्कर


नोवाक जोवोविच- यानिक सिनर
डानिल मेदवेदेव- एलेक्जेंडर ज्वेरेव

 

बोपन्ना भी सेमीफाइनल में


भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए. पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दोनों ने मिलकर मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्तेनी की जोड़ी को हराया. रोहन और एबडेन ने अर्जेंटीना की इस जोड़ी को 6-4, 7-6 (7-5) के अंतर से हराया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'