Australian Open 2024: रिकॉर्ड 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने रविवार को फ्रांस के एड्रियन मैनारिनो को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. 20वें सीड खिलाड़ी मैनारिनो को जोकोविच ने 6-0, 6-0, 6-3 से हराया. इस जीत का मतलब है कि जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम के अपने 58वें क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंच चुके हैं और महान रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में 14 बार, रोलां गैरो में 17 बार, विंबलडन में 14 बार और यूएस ओपन में 13 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.
जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि वो काफी ज्यादा पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं और मजबूत टेनिस खेल रहे हैं. बता दें कि खिलाड़ी पहले स्वास्थ्य समस्याओं के कारण संघर्ष कर रहा था, लेकिन पिछले दौर में उन्होंने साफ कर दिया था कि वो अपने टॉप खेल लेवल की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहे हैं. क्वार्टरफाइनल में अब डिफेंडिंग चैंपियन की टक्कर टेलर फ्रिट्ज से होगी.
सितसिपास बाहर
अमरिकी टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को चार सेटों तक चले मुकाबले में हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. फ्रिट्ज ने केवल तीन घंटे से अधिक समय तक चले मैच में सितसिपास पर 7-6(3), 5-7, 6-3, 6-3 से जीत के साथ टॉप 10 विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल कर ली.
फ्रिट्ज ने 13 ऐस लगाए और अपने पहले सर्व पाइंट्स के 86 प्रतिशत अंक (79 में से 68) जीते, जिससे वह अगले दौर में पहुंच गए. कोर्ट पर फ्रिट्ज ने 50 विनर्स हासिल किए जिसमें उनके 19 अनफोर्स्ड एरर्स भी शामिल थे. आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहे फ्रिट्ज का क्वार्टर फाइनल में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से मुकाबला होना तय है.
क्वार्टरफाइनल में रूबलेव
आंद्रे रुबलेव ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने रॉड लेवर एरेना में एक रोमांचक मुकाबले में एलेक्स डी मिनौर को 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (4-7), 6-3, 6-0 से हराया. बता दें कि रूबलेव नौ बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर में पहुंच चुके हैं, लेकिन हर बार सेमीफाइनल में आगे बढ़ने में असफल रहे हैं. रूसी स्टार के लिए इस बार राउंड ऑफ 16 में यह आसान नहीं होगा क्योंकि उनका मुकाबला इटली के यानिक सिनर से होगा.
दूसरी ओर, सिनर ने मार्गरेट कोर्ट एरेना में करेन खाचानोव को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया. अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराने में उन्हें दो घंटे 34 मिनट का समय लगा. इटालियन ने 2023 विंबलडन में केवल एक क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता है लेकिन बाकी के तीन क्वार्टर में उन्हें जीत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें