Davis Cup: भारत ने डेविस कप प्लेऑफ मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ वर्ल्ड ग्रुप I के लिए क्वालिफाई कर लिया. यूकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने डबल्स में मुजम्मिल मुर्तजा और अकील खान की पाकिस्तानी जोड़ी को 6-2 7-6(5) से लगातार सीधे सैटों में मात दी. इसके बाद रिवर्स सिंगल्स में निकी पूनाचा ने जीत के साथ अपना डेब्यू किया. 28 साल के खिलाड़ी ने मोहम्मद शोएब को 6-3 6-4 से हराया. इसके बाद पांचवां मैच नहीं खेला गया. इससे पहले रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी ने सिंगल्स मुकाबले जीतकर भारत को 2-0 से आगे किया था. भारतीय टीम डेविस कप के इस मुकाबले के लिए 60 साल बाद पाकिस्तान में खेलने गई थी.
पाकिस्तान ने डबल्स मुकाबले के लिए बदलाव किया और बरकत उल्लाह की जगह अकील को शामिल किया. इसके जरिए उसकी कोशिश थी कि अनुभवी खिलाड़ी के आने से डबल्स में भारत को चौंकाने का मौका रहेगा. लेकिन यूकी और साकेत ने कोई गलती नहीं की. उन्हें किसी तरह की चुनौती भी नहीं मिली. मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों में क्वालिटी का अंतर साफ दिख रहा था. साकेत ने जबरदस्त सर्विस करते हुए मेजबान टीम को कोई पॉइंट नहीं लेने दिया. वहीं यूकी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच से विनर्स लगाते हुए पॉइंट बटोरे. इस तरह भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को हराया. भारत अब सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप I में खेलेगा तो पाकिस्तान ग्रुप II में ही रहेगा.
कड़ी सुरक्षा में बीच हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
भारतीय टीम ने कड़ी परिस्थितियों और अपने आस-पास भारी सुरक्षा से अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया और माहौल का अपने प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने खिलाड़ियों के चारों ओर एक सुरक्षा जाल बनाने में अच्छा काम किया. कई एजेंसियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि यह ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो.
ये भी पढ़ें
Ind vs Pak, Davis Cup: एक बम निरोधक दस्ता, दो एस्कॉर्ट गाड़ी और 10 हजार कैमरे, पाकिस्तान में टीम इंडिया को मिली 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा, Video
IND vs PAK, Davis Cup: पाकिस्तान के दांव के खिलाफ भारत की दिमाग चकरा देने वाली प्लानिंग, जानें डेविस कप में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
Davis Cup History : 124 साल पहले किसके नाम पर रखा गया डेविस कप का नाम? जानिए टेनिस के वर्ल्ड कप का हैरान करने वाला इतिहास