AUS OPEN : सबालेंका ने फाइनल में रखा कदम, सेमीफाइनल जीतकर 'नो हैंड शेक' पॉलिसी को क्यों अपनाया? जानें वजह

AUS OPEN : सबालेंका ने फाइनल में रखा कदम, सेमीफाइनल जीतकर 'नो हैंड शेक' पॉलिसी को क्यों अपनाया? जानें वजह
बेलारूस की एरिना सबालेंका और यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना

Story Highlights:

लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचीं सबालेंका

मैच के बाद हैंडशेक न करने पर मचा बवाल

AUS OPEN 2026: ऑस्ट्रेलिया में जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में बेलारूस की एरिना सबालेंका ने इतिहास रच दिया. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इसी बीच सेमीफाइनल जीतने के बाद यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से हाथ न मिलाने को लेकर भी सबालेंका चर्चा में रही हैं. अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

एरिना सबालेंका ने क्यों नहीं किया हैंडशेक?

सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद सबालेंका ने न तो एलिना स्वितोलिना से हाथ मिलाया और न ही उनके साथ कोई तस्वीर खिंचवाई. इसके पीछे रूस और बेलारूस तथा यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को वजह माना जा रहा है. इसी राजनीतिक तनाव के कारण कोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक देखने को नहीं मिला.

शिवम दुबे की बैटिंग में कैसे आया बदलाव, बैटर ने खुद किया खुलासा

रिबाकिना के पास सबालेंका से बदला लेने का मौका

दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 5 एलेना रिबाकिना ने वर्ल्ड नंबर 6 जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 (7) से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला सिंगल्स फाइनल में सबालेंका और रिबाकिना आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 2023 के फाइनल का रीमैच होगा, जहां सबालेंका ने रिबाकिना को हराया था. दो साल बाद अब रिबाकिना के पास उस हार का बदला लेने का बड़ा मौका होगा.

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को राहत, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी