जेसिका पेगुला ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सोमवार को मौजूदा चैंपियन और अपनी पॉडकास्ट पार्टनर मैडिसन कीज को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से होगा. यह 2001 के बाद पहला मौका है, जब अमेरिका की कम से कम चार खिलाड़ी इस ग्रैंड स्लैम के विमंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. साल 2001 में सेरेना और वीनस विलियम्स, जेनिफर कैप्रियाती, मोनिका सेलेस और लिंडसे डेवनपोर्ट अंतिम आठ में पहुंची थीं.
शानदार मुकाबला की उम्मीद
अनिसिमोवा ने पेगुला के खिलाफ अपने अगले मैच को लेकर कहा कि यह दुख की बात है कि अमेरिका की एक खिलाड़ी को क्वार्टरफाइनल में बाहर होना पड़ेगा. जेस बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि यह शानदार मुकाबला होगा. अमेरिका की कोको गॉफ और 18 साल की इवा जोविच पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं.
लोरेंजो मुसेटी जीते
मैंस सिंगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी ने नौवें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज पर 6-2, 7-5, 6-4 से जीत हासिल करके पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पेगुला ने पहले सेट में 4-1 की बढ़त बनाई और फिर दूसरे सेट की शुरुआत में भी ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. कीज की सर्विस में आई दिक्कतों के चलते पेगुला ने फिर से 4-1 की बढ़त बना ली. मैच तब खत्म हुआ जब कीज का फोरहैंड शॉट नेट में चला गया.

