ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे दिन मौसम की गर्मी के चलते भले ही खिलाड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ी हो. लेकिन एक मैच ऐसा था जिसने फैंस को कुर्सी पर बिठाए थे. यहां हम एंडी मरे और मेटेयो बेरेटिनी के मैच की बात कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे ने इटली के मेटेयो बेरेटिनी को पांच सेट के मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में एंट्री कर ली. ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में 5 बार एंट्री करने वाले मरे वहीं खिलाड़ी हैं जिनका साल 2019 में खराब प्रदर्शन के चलते करियर खत्म माना जा रहा था लेकिन स्कॉटलैंड के इस खिलाड़ी ने 2023 टूर्नामेंट का पहला राउंड जीतकर सभी का मुंह बंद कर दिया है.
मरे के लिए गेम की शुरुआत अच्छी रही जब वो बिना किसी परेशानी के मेटेयो बेरेटिनी पर 2-0 की लीड ले गए. लेकिन यहां इटली के मेटेयो को काफी मेहनत करनी पड़ी और फिर इस खिलाड़ी ने 2-1 से वापसी की. लेकिन चौथे सेट में मेटेयो मरे पर हावी दिखे. जिसका नतीजा ये रहा कि, डिसाइडर के लिए टाई ब्रेक हो गया. लेकिन मरे ने पांचवा सेट टाई ब्रेक अपने नाम कर शानदार जीत हासिल कर ली. मरे ने 6-3, 6-3, 4-6, 6(7)-7(9), 7(10)-6(6) से जीत हासिल की.