US Open 2025: कार्लोस एल्कराज ने यूएस ओपन खिताब पर किया कब्जा, फाइनल में यानिक सिनर को मात देकर बने वर्ल्ड नंबर 1

US Open 2025: कार्लोस एल्कराज ने यूएस ओपन खिताब पर किया कब्जा, फाइनल में यानिक सिनर को मात देकर बने वर्ल्ड नंबर 1
यूएस ओपन खिताब के साथ कार्लोस एल्कराज

Story Highlights:

कार्लोस एल्कराज चैंपियन बन गए हैं

एल्कराज ने यूएस ओपन में सिनर को हरा दिया

कार्लोस एल्कराज ने यानिक सिनर को हराकर 2025 यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने 7 सितंबर को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में फाइनल मैच खेला. एल्कराज ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए फाइनल में जीत हासिल की. विंबलडन 2025 के फाइनल में सिनर से हारने के बाद, स्पेन के एल्कराज ने न्यूयॉर्क में धमाकेदार प्रदर्शन किया. चार सेटों में सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.

22 साल की उम्र में बनाया खास रिकॉर्ड

बता दें कि कार्लोस एल्कराज ने 22 साल और 125 दिन की उम्र में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले मैट्स विलैंडर ने 24 साल और 6 दिन की उम्र में ये कमाल किया था और फिर राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का नाम आता है. इसी के साथ कार्लोस एल्कराज ने पीआएफ एटीपी रैंकिंग्स में नंबर 1 पायदान हासिल कर लिया है. उन्होंने साल 2023 के बाद पहली बार ये रैंकिंग हासिल की है. 

एल्कराज ने की यानिक सिनर की तारीफ  

खिताब जीतने के बाद, एल्कराज ने सिनर की जमकर तारीफ की. दोनों अक्सर बड़े टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, और 2025 में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम था.  एल्कराज ने कहा, "मैं यानिक से शुरू करना चाहता हूं. तुम पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हो, हर टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रहे हो. मैं तुम्हें अपनी फैमिली से ज्यादा देखता हूं. तुम्हारे साथ कोर्ट और लॉकर रूम शेयर करना शानदार है. मेरे आसपास के लोग, मेरी हर उपलब्धि आपकी वजह से है. यह जीत तुम्हारी भी है."

ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से धोया, 414 बनाकर 72 पर समेटा, वनडे में सबसे बड़ी जीत का भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा