1000वीं जीत के बाद जोकोविच ने जीता इटालियन ओपन का खिताब, सितसिपास को मिली हार

1000वीं जीत के बाद जोकोविच ने जीता इटालियन ओपन का खिताब, सितसिपास को मिली हार

नई दिल्ली। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को इटली ओपन (Italy Open) के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास (StefanosTsitsipas) को 6-0, 7-6 से हराकर छठी बार इस खिताब को जीतने के साथ फ्रेंच ओपन से पहले शानदार लय में होने का सबूत दिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान टीकाकरण विवाद के कारण इस सीजन के शरुआत में ज्यादातर समय तक मैदान से बाहर रहे जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया. उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में कास्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.