भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया. 45 साल के बोपन्ना ने शनिवार को प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा और उनके 20 साल के टेनिस करियर पर अब पूर्ण विराम लग गया है. बोपन्ना ने आखिरी मैच इस सप्ताह पेरिस मास्टर्स में खेला, जिसमे वह कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक के साथ पहले दौर में हार गए.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस से रोहन बोपन्ना ने कब लिया था संन्यास ?
रोहन बोपन्ना की बात करें तो उन्होंने साल 2024 पेरिस ओलिंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. जबकि 2023 में डेविस कप से संन्यास लिया और आखिरी बार इस टूर्नामेंट में मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में खेला रहा.
रोहन बोपन्ना कबसे बने प्रोफेशनल खिलाड़ी ?
रोहन बोपन्ना साल 2000 में प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौरपर दुनिया के सामने आए. बोपन्ना भारत के सबसे सफल डबल्स खिलाड़ी बने और उनको दमदार और लंबी सर्विस के लिए जाना गया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए डेविस कप, ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक मे टेनिस खेला.
रोहन ने कब जीता पहला ग्रैंड स्लैम ?
रोहन ने पहला ग्रैंड स्लैम 2017 में कनाडाई जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल करके जीता था और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैथ्यू एबडेन के साथ अपना पहला और एकमात्र मेंस डबल्स खिताब जीता था. 2023 में बोपन्ना ने अपने साथी एबडेन के साथ इंडियन वेल्स ट्रॉफी जीती और 43 साल की उम्र में सबसे अधिक उम्र में एटीपी मास्टर्स जीतने वाले खिलाड़ी बने.

