भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अर्जेंटीना के फाकुंडो डियाज अकोस्टा पर धमाकेदर जीत दर्ज करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करलिया है. डियाज को हराकर सुमित ने मोंटे कार्लो मास्टर्स सिंगल के मुख्य ड्रॉ में एंट्री कर ली है और वो 42 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. उनसे पहले भारत के महान टेनिस खिलाड़ी रमेश कृष्णन ने 1982 में इसी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी, मगर वो शुरुआती दौर में ही हार गए थे. ऐसे में नागल के पास एक नई कहानी लिखने का मौका है. उनके नाम चार दशक के लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका है.
नागल और डियाज के बीच खेले गए अंतिम क्वालीफाइंग दौर में मुकाबले की बात करें तो दोनों में कांटे की हुई है. विश्व रैंकिंग में 95वें नंबर पर काबिज नागल ने 55वें नंबर के खिलाड़ी को दो घंटे 25 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 2-6, 6-2 से शिकस्त दी. पहले सेट में 5-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय स्टार ने जबरदस्त वापसी की और लगातार पांच गेम जीते. हालांकि दूसरा सेट उन्होंने शुरुआती बढ़त के बाद आसानी से गंवा दिया था. निर्णायक सेट में नागल ने कोई गलती नहीं की और पूरा दबाव बनाते हुए एकतरफा अंदाज में तीसरा सेट जीतते हुए मुकाबला जीता.
मुख्य ड्रॉ में नागल के सामने किसकी चुनौती?
अब मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में नागल का सामना दुनिया के 35वें नंबर के खिलाड़ी इटली के माटियो अर्नाल्डी से होगा. नागल ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी इटली के फ्लेवियो कोबोली को 6-2, 6-3 से करारी शिकस्त देकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा-
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...