Sumit Nagal Won Chennai Challenger enter Top-100 Ranking : भारत के दमदार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार चेन्नई चैलेंजर का खिताब जीता. सुमित ने फाइनल मुकाबले में इटली के लुका नारदी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही सुमित को बड़ा फायदा हुआ और अब वह एटीपी मेंस सिंगल्स रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गए हैं. जिससे पिछले 10 सालों में टॉप-100 के बेंच मार्क को तोड़ने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन और सोमदेव बर्मन के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.
पहले सेट में सुमित का धमाल
पहले सेट के दूसरे गेम में ही सुमित नागल ने धमाल मचाया और इटली के लुका नारदी की पहली सर्विस को ही दो ब्रेक पॉइंट के बाद ब्रेक करते हुए स्कोर 2-0 कर डाला. इसके बाद सुमित ने अपनी सर्विस पर गेम की जीत को जारी रखते हुए लुका की सर्विस को फिर से तोड़ा. जिससे सुमित ने पहले सेट को आसानी से 6-1 से अपने नाम कर डाला.
दूसरे सेट में हुआ कड़ा मुकाबला
सुमित के सामने दूसरे सेट में इटली के लुका नारदी ने काफी कड़ा मुकाबला किया. लेकिन सुमित ने तीसरे गेम में पहली बार लुका की सर्विस को ब्रेक करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया था. इसके बाद छठवें गेम में हालांकि सुमित अपनी सर्विस गंवा बैठे और सेट 3-3 की बराबरी पर आ गया था. तभी सुमित ने फिर से लुका की सर्विस को ब्रेक करते हुए अंत में दूसरे सेट के अंतिम गेम में दो ब्रेक पॉइंट बचाते हुए अपनी सर्विस से गेम के साथ सेट को 6-4 से अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा