U.S. Open 2025 : बेलारूस से आने वाली स्टार टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में मिलने वाली हार से बड़ी सीख लेते हुए यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. सबालेंका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली एमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(3) से हराया. इसके साथ ही सबालेंका साल 2014 में यूएस ओपन टाइटल डिफेंड करने वाली सेरेना विलियम्स के बाद अब पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. सबालेंका ने साल 2024 में भी इस ग्रैंडस्लैम को अपने नाम किया था. वहीं लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार के बाद अमेरिका की एमांडा एनिसिमोवा फूट-फूट कर रोईं.
एमांडा को इस साल दूसरी बार फाइनल में मिली हार
दूसरे सेट में मुकाबला बराबरी का हुआ और दोनों खिलाड़ियों ने दो बार एक-दूसरे की सर्विस को ब्रेक किया. जिससे टाई ब्रेकर में सेट गया और अहम मूमेंट पर एमांडा अपनी सर्विस पर दो पॉइंट हार बैठी. जिसके चलते 7-3 से दूसरे सेट में भी हार के साथ उनका ग्रैंडस्लैम जीत का सपना इस साल दूसरी बार फाइनल में आकर बिखर गया. इस हार को एमांडा झेल नहीं सकीं और वह कोर्ट में ही फूट-फूट कर रोने लगीं. एमांडा ने फाइनल में 29 अनफ़ोर्स एरर की और यही उनके हार का प्रमुख कारण बनी. एमांडा को इसी साल विंबलडन के फाइनल में भी बुरी तरह हर झेलनी पड़ी थी.
सबालेंका ने जीता चौथा ग्रैंडस्लैम
वहीं बेलारूस से आने वाली वर्ल्ड नंबर वन एरिना सबालेंका की बात करें तो इस साल उनको फ्रेंच ओपन के फाइनल में, जबकि विंबलडन के सेमीफाइनल में हार झलने पड़ी थी. इसके बाद एरिना सबालेंका ने वापसी करते हुए यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया और ये उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम है. एरिना दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन और दो बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं. लेकिन फ्रेंच और विंबलडन में उनका खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें :-