US Open 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में कार्लोस एल्कराज और नोवाक जोकोविच के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच का शोर जितना अधिक था, दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के एल्कराज ने इसे उतना ही एकतरफा बना दिया. एल्कराज ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विनर नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6(4), 6-2 से हराया. वहीं वर्ल्ड नंबर वन और डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर ने भी शानदार खेल जारी रखते हुए 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के फेलिक्स ओजार एलियासीम को चार सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब इसी साल विंबलडन फाइनल में मिलने वाली हार का बदला एल्कराज यूएस ओपन में यानिक सिनर से लेने कोर्ट में उतरेंगे.
यानिक सिनर का भी जलवा
वर्ल्ड नंबर वन और यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर का सामान कनाडा के 25वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ओजर एलियासीम से सेमीफाइनल में था. इस मुकाबले में फेलिक्स ने कड़ी टक्कर दी लेकिन चार सेट तक ही वह कोर्ट में टिक सके. सिनर ने फेलिक्स के खिलाफ सेमीफाइनल में मजबूत बैकहैंड के दमपर 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मुकाबला जीता. इसके चलते 24 साल के सिनर लगातार दूसरे साल यूएस ओपन और इस साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की दहलीज पर आ गए हैं. सिनर और एल्कराज अभी तक किसी ग्रैंडस्लैम के दो फाइनल में आमने-सामने आए हैं. जिसमें एक-एक जीत दोनों खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.
ये भी पढ़ें :-