टॉप सीड कार्लोस अल्कराज यूएस ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टाइटल के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कार्लोस ने 6-3, 6-2, 6-4 से मुकाबला अपना नाम किया. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला गया. मुकाबले को देख साफ पता चल रहा था कि अल्कराज के आगे ज्वेरेव पूरी तरह बैकफुट पर खेल रहे थे. क्योंकि इससे पहले भी जानिक सिनर के खिलाफ भी ज्वेरेव को संघर्ष करना पड़ा था.
बस दो कदम दूर अल्कराज
अल्कराज का अब पूरा फोकस टाइटल पर है. ये खिलाड़ी चाहता है कि ये एक ही साल में विंबलडन के बाद अब यूएस ओपन पर भी कब्जा जमाए. 20 साल के इस खिलाड़ी को अब 2021 के यूएस ओपन चैंपियन खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से भिड़ना है. दोनों के बीच शुक्रवार को फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद जो जीतेगा वो सीधे फाइनल में नोवाक जोकोविच से भिड़ेगा.
अल्कराज दूसरी तरह पूरी तरह फ्रेश नजर आए. ज्वेरेव से पहले वाले मुकाबले में उन्होंने माटिया अर्नाल्डी को सीधे सेटों में हराया था और 2 घंटे से भी कम समय में मात दे दी थी. अल्कराज ओपन एरा में 21 साल की उम्र में आंद्रे अगासी के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल्स में पहुंचे हैं. अगासी ने साल 1988 से 1990 के बीच ऐसा कमाल किया था.
बता दें हार के बाद भी ज्वेरेव एटीपी लाइव रैंकिंग्स में टॉप 10 में एंट्री करने में कामयाब हुए हैं. जर्मन खिलाड़ी दो बार का निट्टो एटीपी फाइनल्स चैंपियन है.
ये भी पढ़ें:
9 साल बाद IPL में वापसी करेगा ये धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2024 में लेगा हिस्सा, आखिरी मैच कोहली...
ODI World Cup 2023: केएल राहुल के चयन पर अश्विन ने पूछा ऐसा सवाल, टीम इंडिया भी जल्द से जल्द निकालना चाहेगी हल