US Open 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम, मेदवेदेव को मात देकर रचा इतिहास, मार्गरेट कोर्ट की बराबरी की
जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन टाइटल है. उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में US ओपन खिताब पर कब्जा किया था. जोकोविच ने 24 टाइटल अपने नाम किए हैं.