Wimbledon 2024: 22 साल के मुसेट्टी को हरा फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, लगातार दूसरी बार कार्लोस एल्‍कराज के साथ खिताबी मुकाबला

Wimbledon 2024: 22 साल के मुसेट्टी को हरा फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, लगातार दूसरी बार कार्लोस एल्‍कराज के साथ खिताबी मुकाबला
जीत का जश्‍न मनाते नोवाक जोकोविच

Highlights:

जोकोविच और एल्‍कराज के बीच Wimbledon 2024 फाइनल

पिछले साल एल्‍कराज ने जोकोविच को हराकर जीता विंबलडन का खिताब

दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी और सबसे ज्‍यादा ग्रैंडस्‍लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच 22 साल के लॉरेंज मुसेट्टी को हराकर विंबलडन 2024 के फाइनल में पहुंच गए हैं. जहां उनका सामना एक बार फिर कार्लोस एल्‍कराज से होगा. ये दोनों के बीच लगातार दूसरा विंबलडन फाइनल है. पिछले साल एल्‍काराज ने जोकोविच को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी के पास उस हार का हिसाब भी बराबर करने का मौका है.

 

24 बार के ग्रैंडस्‍लैम विनर जोकोविच की नजर इतिहास रचने पर है. उनकी अपने अपने 25वें ग्रैंडस्‍लैम पर हैं. उनके नाम सात विंबलडन ग्रैंडस्‍लैम है. अगर वो एल्‍कराज को हराकर खिताब जीत जाते हैं तो वो सबसे ज्‍यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे. उन्‍होंने सेमीफाइनल में मुसेट्टी को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया. दूसरे सेट में जोकोविच को युवा खिलाड़ी से कड़ी टक्‍कर मिली, मगर उनका अनुभव युवा खिलाड़ी पर भारी पड़ा और उन्‍होंने आसानी से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली.

 

एल्‍कराज की शानदार जीत


वहीं एक समय सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन एल्‍कराज ने शुक्रवार को दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. वो लगातार दूसरी बार विंबलडन और अपना चौथा ग्रैंडस्लैम जीतने से महज एक कदम दूर हैं. 

 

एल्‍कराज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अभी तक ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-0 रहा है.  जीत के बाद उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें ऐसा लग रहा है कि वो अब नए खिलाड़ी नहीं हैं. उन्‍हें ऐसा लगता है कि वो अब जान गए हैं कि फाइनल से पहले वो कैसा महसूस करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु का लगातार तीसरा ओलिंपिक मेडल पक्‍का! भारतीय स्‍टार को मिला आसान ड्रॉ, दो चाइनीज प्‍लेयर को हराते ही रच देंगी इतिहास

World Championship of Legends: उथप्‍पा, युवी और पठान ब्रदर्स की फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को पीट फाइनल में पहुंचा भारत, अब पाकिस्‍तान से खिताबी टक्‍कर

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?