दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच 22 साल के लॉरेंज मुसेट्टी को हराकर विंबलडन 2024 के फाइनल में पहुंच गए हैं. जहां उनका सामना एक बार फिर कार्लोस एल्कराज से होगा. ये दोनों के बीच लगातार दूसरा विंबलडन फाइनल है. पिछले साल एल्काराज ने जोकोविच को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी के पास उस हार का हिसाब भी बराबर करने का मौका है.
24 बार के ग्रैंडस्लैम विनर जोकोविच की नजर इतिहास रचने पर है. उनकी अपने अपने 25वें ग्रैंडस्लैम पर हैं. उनके नाम सात विंबलडन ग्रैंडस्लैम है. अगर वो एल्कराज को हराकर खिताब जीत जाते हैं तो वो सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे. उन्होंने सेमीफाइनल में मुसेट्टी को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया. दूसरे सेट में जोकोविच को युवा खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली, मगर उनका अनुभव युवा खिलाड़ी पर भारी पड़ा और उन्होंने आसानी से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली.
एल्कराज की शानदार जीत
वहीं एक समय सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन एल्कराज ने शुक्रवार को दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. वो लगातार दूसरी बार विंबलडन और अपना चौथा ग्रैंडस्लैम जीतने से महज एक कदम दूर हैं.
एल्कराज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अभी तक ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-0 रहा है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो अब नए खिलाड़ी नहीं हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो अब जान गए हैं कि फाइनल से पहले वो कैसा महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें :-