Wimbledon 2024: कार्लोस एल्कराज की विंबलडन में बादशाहत बरकरार, नोवाक जोकोविच को तीन सेट में पीटकर दूसरी बार बने चैंपियन
कार्लोस एल्कराज ने जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6(4) से मात दी. उन्होंने लगातार दूसरी बार सर्बियाई खिलाड़ी को विंबलडन में धूल चटाई. एल्कराज ने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम जीता.