'तुम लोग मुझे छू भी नहीं सकते', क्वार्टरफाइनल में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने विंबलडन फैंस को किया ट्रोल, जानें पूरा मामला

'तुम लोग मुझे छू भी नहीं सकते', क्वार्टरफाइनल में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने विंबलडन फैंस को किया ट्रोल, जानें पूरा मामला
फैंस को सबक सिखाने के दौरान नोवाक जोकोविच

Highlights:

नोवाक जोकोविच ने होल्गर रून को हरा दियाजोकोविच ने इस दौरान फैंस की भी क्लास लगाई

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन फैंस पर जोरदार हमला बोला है. नोवाक ने ये हमला 15वें सीड खिलाड़ी होल्गर रून पर जीत के बाद बोला. जोकोविच ने रून को 6-3, 6-4, 6-2 के सीधे सेटों में मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. रूने के फैंस हर टूर्नामेंट में अक्सर उनके आखिरी नाम को खींचते हैं और रून बुलाते हैं. कई बार ये ऐसा लगता है जैसे फैंस खिलाड़ी को बू कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार को भी यही हुआ.

 

बता दें कि जब मैच खत्म हुआ जब जोकोविच ने टेनिस के रैकेट के साथ ऐसा इशारा किया मानो वो वायलिन बजा रहे हैं. ऐसा कर उन्होंने उन फैंस को भी निराश कर दिया जो रून को सपोर्ट कर रहे थे. जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब के क्वार्टरफाइनल में 15वीं बार पहुंचे हैं.

 

 

 

जोकोविच ने फैंस को सिखाया सबक


जोकोविच ने इसके बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि, मैं सभी फैंस का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जो मैच के लिए यहां रुके. तहे गिल से आप सभी का शुक्रिया. वहीं जिन लोगों ने खिलाड़ी की इज्जत नहीं की. उन्हें गुड नाइट. बता दें कि जोकोविच ने गुड नाइट काफी खींचकर बोला. ऐसे में इंटरव्यूअर ने पूछा कि क्या आप किसी पर तंज कस रहे हैं. इसपर जोकोविच ने कहा कि इन्हीं लोगों पर. मुझे ये ठीक नहीं लगा. मुझे पता है कि ये रून का समर्थन कर रहे थे. लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि आप उसे चिढ़ा रहे थे.

 

जोकोविच ने आगे कहा कि मैं 20 साल इस दौरे पर हूं. ऐसे में मुझे पता है ये लोग क्या ट्रिक्स करते हैं और कैसे ये काम करता है. कोई नहीं सही है. मैं लोगों की इज्जत करता हूं. लेकिन उन्हीं की जो दूसरों की इज्जत करते हैं. मुझे सिर्फ टेनिस से प्यार है. मैंने काफी अच्छे माहौल में खेला है. और मैं अच्छे वातावरण में विश्वास करता हूं. इसलिए आप लोग मुझे छू भी नहीं सकते.


बता दें कि जोकोविच 7 बार के विंबलडन चैंपियन हैं. और पिछले साल वो कार्लोस अल्कराज के बाद रनरअप रहे थे. 
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी