Wimbledon 2024: मुसेत्ती ने रचा इतिहास, करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के सेमीफाइनल में की एंट्री, फाइनल के लिए अब इनके बीच होगा मुकाबला

Wimbledon 2024: मुसेत्ती ने रचा इतिहास, करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के सेमीफाइनल में की एंट्री, फाइनल के लिए अब इनके बीच होगा मुकाबला
लोरेंजो मुसेत्ती और नोवाक जोकोविच के बीच मुकाबला

Highlights:

लोरेंजो मुसेत्ती विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे

पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे मुसेत्ती

विंबलडन 2024 के चार सेमीफाइनलिस्‍ट तय हो गए हैं. इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने विंबलडन के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. करियर में पहली बार वो किसी ग्रैंडस्लैम में सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. उन्होंने साढे़ तीन घंटे तक चले इस मुकाबले को 3-6, 7-6, 6-2, 3- 6, 6-1 से जीता. वो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे पहुंचे हैं, लेकिन अब उनके सामने दिग्‍गज टेनिस स्‍टार नोवाक जोकोविच के रूप में करियर की सबसे बड़ी चुनौती है. 

 

सात बार के चैंपियन जोकोविच 13वीं बार विंबलडन और 49वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.  इसी के साथ उन्होंने विंबलडन के बादशाह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.  दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कूल्हे की चोट के कारण एलेक्स डि मिनोर के हटने पर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस वॉकओवर से जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई और इस तरह से उन्होंने पुरुष एकल में दिग्‍ग्‍ज रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने पुरुष एकल में रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात विंबलडन में जीते हैं. 

 

अल्‍कारेज और मेदवेदेव के बीच मुकाबला 


इससे पहले कार्लोस अल्‍कारेज ने टॉमी पॉल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.अल्‍कारेज को पॉल से कड़ी चुनौती मिली, मगर इसके बाद उन्‍होंने वापसी करके 5-7, 6-4, 6-2,6-2 से जीत दर्ज कर ली. वहीं एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में डेनियल मेदवेदेव ने टॉप वरीयता प्राप्‍त सीनर को 6-7,6-4,7-6,2-6,6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल के लिए मुसेत्ती और जोकोविच की टक्‍कर होगी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेदवेदेव और अल्‍कारेज आमने सामने होंगे.

 

ये भी पढ़ें:

12 चौके, 7 छक्‍के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे मैच, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर को हेड बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली थी विराट कोहली की सलाह, संपर्क में में थे हार्दिक पंड्या