चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे मैच, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे मैच, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
राष्ट्रगान के लिए मैदान पर जाती भारत और पाकिस्तान की टीमें

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएंगीस्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है

28 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 19 फरवरी 2025 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है जहां आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाएगा . ऐसे में इसकी तैयारी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक ऑफिशियल ड्रॉफ्ट भेज दिया जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को 1 मार्च को लाहौर में दिखाया गया है. हालांकि इसपर मुहर लगने के लिए सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को हामी भरनी होगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई को इसमें दिलचस्पी नहीं है और बोर्ड किसी भी हाल में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है.

 

हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे मैच

 

स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और दोनों टीमों के बीच मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. ऐसे में बाकी की टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी जबकि भारत या तो श्रीलंका और या फिर यूएई में अपने मैच खेल सकता है. लेकिन आईसीसी की तरफ से इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.

 

बीसीसीआई की यही कोशिश है कि चैंपियंस ट्रॉफी को भी एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल की तरह कराया जाए. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. वहीं टीम इंडिया सिक्योरिटी के चलते किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी. हाल ही में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. ऐसे में जब जब दोनों देशों के बीच रिश्ते में सुधार की बात चलती है पाकिस्तान की ओर से कुछ ऐसा होता है जिससे सबकुछ खराब हो जाता है.

 

पीसीबी पहले ही ये ऐलान कर चुकी है वो चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर लेकर नहीं जाएगी. लेकिन अब देखना होगा कि बाकी के देशों का इस मामले पर क्या रवैया रहता है. टूर्नामेंट में सिर्फ कुछ महीनों का समय बचा है. ऐसे में बीसीसीआई ने तो अपना फैसला सुना दिया है लेकिन अब इसपर आईसीसी की मुहर लगनी बाकी है. ऐसे में भारत- पाकिस्तान मुकाबले को लेकर क्या हल निकलता है ये तो आने वाला समय बताएगा.

 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर को हेड बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली थी विराट कोहली की सलाह, संपर्क में में थे हार्दिक पंड्या

IND vs ZIM: रवि बिश्नोई ने लिया हैरतअंगेज कैच, चौंधिया गई बल्लेबाज की आंखें, जॉन्टी रोड्स से हो रही है तुलना, VIDEO

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! शाहिद अफरीदी ने PCB पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- बाबर आजम जैसे कप्तान को...